कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने आज यहां पूल बी के करो या मरो वाले अपने आखिरी लीग मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 117 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

वेस्टइंडीज के लिये यह जरूरी था कि वह यूएई को कम से कम स्कोर पर आउट करे। होल्डर (27 रन देकर चार विकेट) और जेरोम टेलर (36 रन देकर तीन विकेट) की अच्छी गेंदबाजी से वह यूएई को 47.4 ओवर में 175 रन पर आउट करने में सफल रहा। यूएई के लिये निचले क्रम के बल्लेबाज नासिर अजीज (60) और अमजद जावेद (56) ने सातवें विकेट के लिये 107 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

क्रिस गेल की अनुपस्थिति में खेल रहे वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन जॉनसन चार्ल्स (55), जोनाथन कार्टर (नाबाद 50) और दिनेश रामदीन (नाबाद 33) की पारियों से उसने 176 रन का लक्ष्य 30.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया।

वेस्टइंडीज ने जीत तो दर्ज कर दी लेकिन इसके बाद उसकी निगाह पाकिस्तान और आयरलैंड मैच पर टिकी थी। इस मैच के टाई होने की दशा में वेस्टइंडीज बाहर हो जाता लेकिन पाकिस्तान ने सात विकेट से मैच जीता। वेस्टइंडीज के भी आयरलैंड के समान छह मैचों में छह अंक रहे लेकिन वह बेहतर रन गति के आधार पर आगे बढ़ने में सफल रहा। आयरलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था।

वेस्टइंडीज ग्रुप बी से चौथी टीम के रूप में नाकआउट चरण में पहुंचा। कैरेबियाई टीम क्वार्टर फाइनल में पूल ए से शीर्ष पर रही न्यूजीलैंड से 21 मार्च को वेलिंगटन में भिड़ेगी।

होल्डर ने फिर से आगे बढ़कर नेतृत्व किया और यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के बाद उसके शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। यूएई का स्कोर 14वें ओवर में छह विकेट पर 46 रन था।

अजीज और जावेद ने हालांकि इसके बाद सतर्कता और आक्रामकता के अच्छे मिश्रण से शतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों के अलावा केवल मोहम्मद नावीद (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये। वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर और टेलर के अलावा आंद्रे रसेल ने 20 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मर्लोन सैमुअल्स ने दस ओवर में केवल 25 रन दिये।

वेस्टइंडीज को कम से कम ओवरों में लक्ष्य हासिल करने की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाजों को भी मैकलीन पार्क की पिच से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हुई। गेल के चोटिल होने के कारण पारी की शुरुआत करने वाले चार्ल्स ने तो एक छोर से तेजी से रन बनाये लेकिन ड्वेन स्मिथ (15) फिर से नाकाम रहे जबकि उनका स्थान लेने के लिये आये सैमुअल्स (नौ) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये। इन दोनों को मंजुला गुरूगे (40 रन देकर दो विकेट) ने आउट किया।

चार्ल्स ने अमजद जावेद (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर कैच थमाने से पहले कार्टर के साथ तीसरे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की। चार्ल्स ने अपनी पारी में 40 गेंद खेली तथा नौ चौके दो छक्के लगाये। आंद्रे रसेल (सात) को ऊपरी क्रम में भेजा गया लेकिन जावेद ने उन्हें भी ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया।

कार्टर और रामदीन ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। ये दोनों हालांकि अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये। इन दोनों ने अपनी 58 रन की अटूट साझेदारी के लिये 79 गेंदें खेली। कार्टर ने अपनी 58 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि रामदीन ने 50 गेंद खेलकर दो चौके जड़े।

संयुक्त अरब अमीरात पारी

अमजद अली बो होल्डर 05
ए बेरेंगर का रामदीन बो होल्डर 07
कृष्ण चंद्रन का स्मिथ बो होल्डर 00
खुर्रम खान बो टेलर 05
शैमन अनवर बो टेलर 02
स्वप्निल पाटिल बो होल्डर 06
अमजद जावेद बो रसेल 56
नासिर अजीज का होल्डर बो सैमुअल्स 60
मोहम्मद नावीद बो रसेल 14
मोहम्मद तौकिर बो टेलर 02
एम गुरूगे नाबाद 04

अतिरिक्त : लेगबाई 04, वाइड 10 : 14
कुल : 47.4 ओवर में, सभी आउट : 175
विकेट पतन : 1-13, 2-16, 3-17, 4-21, 5-26, 6-46, 7-153, 8-167, 9-167

गेंदबाजी
टेलर 8.4-0-36-3
होल्डर 10-1-27-4
रोच 8-0-54-0
रसेल 8-3-20-2
सैमुअल्स 10-4-25-1
सैमी 1-0-4-0
स्मिथ 2-0-5-0

वेस्टइंडीज पारी

ड्वेन स्मिथ का पाटिल बो गुरूगे 15
जानसन चार्ल्स का चंद्रन बो जावेद 55
मर्लोन सैमुअल्स का बेरेंगर बो गुरूगे 09
जोनाथन कार्टर नाबाद 50
आंद्रे रसेल का एवं बो जावेद 07
दिनेश रामदीन नाबाद 33

अतिरिक्त : लेग बाई 04, वाइड 03 : 07
कुल : 30.3 ओवर में, चार विकेट पर : 176
विकेट पतन : 1-33, 2-53, 3-109, 4-118

गेंदबाजी
नासिर अजीज 6-0-47-0
मोहम्मद नावीद 6-0-34-0
मंजुला गुरूगे 7.3-1-40-2
मोहम्मद तौकिर 3-0-22-0
अमजद जावेद 8-0-29-2