भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पहले दिन की खेल की समाप्ति पर 256 रन बना लिए हैं और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क ने जोश हेजलवुड के साथ 51 रनों की साझेदारी कर भारत का इंतजार बढा दिया है। पहले दिन स्टंप के समय मिचेल स्टॉर्क 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ जोश हेजलवुड 31 गेंदों का समाना करने के बाद 1 रन बनाकर दूसरे नाबाद बल्लेबाज हैं। विकेटों के पतझड़ के बीच स्टार्क ने तूफानी पारी खेली और महज 47 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उनसे पहले मैट रेनशॉ 36 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने के लिए लौटे अपने करियर की दूसरी फिफ्टी बनाई, लेकिन 68 रन (156 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) के व्यक्तिगत स्कोर पर आर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। चायकाल के बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मॉर्श को पगबाधा आउट कर आॅस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। अगले ही ओवर में उमेश यादव ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पगबाधा आउट कर कंगारू टीम के छठे विकेट का पतन किया। मिचेल मॉर्श ने 4 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए। जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए। ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन – 1/82 (डेविड वॉर्नर- 38), 2/119 (शॉन मार्श- 16), 3/149 (पीटर हैंड्सकॉम्ब- 22), 4/149 (स्टीव स्मिथ- 27), 5/166 (मिचेल मार्श- 5), 6/190 (मैथ्यू वेड- 8), 7/198 (मैट रेनशॉ- 68), 8/205 ( स्टीफन ओकीफी- 0), 9/205 (नैथन लियोन- 0) दोनों टीमें इस प्रकार हैं… भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, स्टीफन ओकीफी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और मैथ्यू वेड नीचे पढ़ें India vs Australia 1st Test, Live Cricket Score Updates:
Live Updates
11:52 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834648741219037185
11:52 (IST) 23 Feb 2017
लंच ब्रेक के समय स्टीव स्मिथ और शॉन मॉर्श की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
11:37 (IST) 23 Feb 2017
33वें ओवर की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 84/1, लंच ब्रेक हो गया है।
11:27 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ रिटायर हर्ट हो गए। उनके स्थान पर शॉन मॉर्श बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए हैं।
11:25 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834639415364423681
11:24 (IST) 23 Feb 2017
इस टेस्ट सीरीज में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की दो शीर्ष टीमों की जंग भी होगी। एक तरफ है भारतीय टीम जो इस समय आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है जबकि दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो दूसरे नंबर पर है। पिछले 19 टेस्ट मैचों से विजय रथ पर सवार टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी अपना अपराजित क्रम जारी रखना चाहेगी।
11:24 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन स्पिन गेंदबा़ज़ों को मौका दिया है। आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ-साथ जयंत यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन और स्टीफन ओ कीफ के रूप में दो विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज शामिल हैं।
11:24 (IST) 23 Feb 2017
भारत और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्टेडियम में खेले जा रहे है चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। मैट रैनशॉ 29 और डेविड वॉर्नर 26 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।भारत की तरफ से आर अश्विन और जयंत यादव की स्पिन जोड़ी गेंदबाजी कर रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दूसरे ओवर से ही स्पिन आक्रमण लगा दिया जब उन्होंने आर अश्विन को गेंदबाजी सौंपी। आॅस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली ने इशांत शर्मा को हटाकर जयंत यादव को अश्विन के साथ दूसरे छोर से गेंदबजी आक्रमण पर लगा दिया।
11:13 (IST) 23 Feb 2017
उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर भारत को दिलाई पहली सफलता
11:05 (IST) 23 Feb 2017
26वें ओवर की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 80/0, डेविड वॉर्नर 37 और मैट रेनशॉ 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:45 (IST) 23 Feb 2017
19वें ओवर में आॅस्ट्रेलियाई पारी के 50 रन पूरे। डेविड वॉर्नर 25 और मैच रेनशॉ 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
10:39 (IST) 23 Feb 2017
आॅस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले 13 साल भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के दौरे पर मेजबान को 2-1 से हराया था। इसके बाद आॅस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की दो सीरीज में 0-2 और 0-4 से हार मिली। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में 90 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 24 मैच जीते हैं, 40 मैच में आॅस्ट्रेलिया को जीत मिली है, 25 मैच ड्रॉ और एक टाई रहा है। दोनों टीमों के बीच भारत में 45 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 19 में जीत दर्ज की है, 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं, 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यह विराट की कप्तानी में टीम का 20वां मैच है। पिछले 19 मैचों से भारतीय टीम अजेय है। इसमें से 15 टेस्ट में भारत को जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। विराट की अगुआई में भारतीय टीम लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है, जो एक रिकॉर्ड है। इनमें भारत ने श्रीलंका व वेस्टइंडीज को उनके घर में, जबकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को भारतीय सरजमीं पर मात दी है।
10:28 (IST) 23 Feb 2017
पंद्रहवें ओवर की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 40/0, डेविड वॉर्नर 20 और मैट रेनशॉ 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:22 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834622737066795008
10:20 (IST) 23 Feb 2017
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मैट रेनशॉ और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने आॅस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत की है। आॅस्ट्रेलिया ने छठे ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से इशांत शर्मा के साथ आर अश्विन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं।
09:48 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834618020895006720
09:46 (IST) 23 Feb 2017
इस टेस्ट सीरीज में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की दो शीर्ष टीमों की जंग भी होगी। एक तरफ है भारतीय टीम जो इस समय आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है जबकि दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो दूसरे नंबर पर है। पिछले 19 टेस्ट मैचों से विजय रथ पर सवार टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी अपना अपराजित क्रम जारी रखना चाहेगी। वहीं, आॅस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्रिकेट पंडितों द्वारा उसको कमजोर आंकने वाले बयानों को गलत साबित करना चाहेगी।
09:41 (IST) 23 Feb 2017
भारत की तरफ से इशांत शर्मा के साथ आर अश्विन ने गेंदबाजी की शुरूआत की है।
09:40 (IST) 23 Feb 2017
दूसरे ओवर की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 9/0, डेविड वॉर्नर 1 और मैट रेनशॉ 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
09:36 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834608265648562176
09:36 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/BCCI/status/834608079253692417
09:35 (IST) 23 Feb 2017
इशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर मैट रेनशॉ ने चौका जड़ आॅस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत की है। उनके साथ डेविड वॉर्नर दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं।
09:30 (IST) 23 Feb 2017
आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मुख्यत: कप्तान स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर निर्भर होगी। मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श पहली बारी भारत में टेस्ट खेल रहे हैं। गेंदबाजी में नाथन लॉयन पर सबकी नजरें होंगी। वह टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। दूसरे स्पिनर के तौर पर स्टीवन ओ कैफे का खेलना तय माना जा रहा है। मेहमान टीम अगर तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने की सोचती है, तो फिर एश्टन टर्नर और ग्लैन मैक्सवेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
09:30 (IST) 23 Feb 2017
उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ते हुए अपने 45वें टेस्ट मैच में यह मुकाम ​हासिल किया है। डेनिस लिली ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेटों का आंकड़ा छूने के लिए 48 टेस्ट मैच लिए थे। भारत की तरफ से ओपनर मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी ने पिछली श्रृंखलाओं में अच्छे रन किए हैं।
09:29 (IST) 23 Feb 2017
विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पिछली श्रृंखलाएं इसका उदाहरण हैं। वह लगातार बल्ले से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाते जा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। वह लगातार चार श्रृंखलाओं में चार दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। अश्विन इस दौरान भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले गेंदबाज हैं।
09:29 (IST) 23 Feb 2017
आस्ट्रेलिया को भारत में आखिरी बार 2004-05 की श्रृंखला में टेस्ट में जीत मिली थी। भारत में 2013 में खेली गई श्रृंखला में उसे हार मिली थी। एशिया में आस्ट्रेलिया का हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने इससे पहले श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला खेली थी जहां 0-3 से उसे हार मिली थी। उस श्रृंखला में भी आस्ट्रेलिया को स्पिन गेंदबाजों ने खासा परेशान किया था। वहीं, भारत ने इस सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है। इससे पहले भी वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हरा चुका है। इन सभी जीतों में टीम के कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का बेहद अहम योगदान रहा है।