भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस रोमांचक हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। एलेक्स हेल्स को बुमराह ने 14 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया।
इसके बाद जो रूट और जेसन रॉय ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेउारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर नहीं होने दिया। आर अश्विन ने जो रूट को 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद जेसन रॉय ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने जेसन रॉय को 82 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलायी और इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद आर अश्विन ने बेन स्टोक्स (1) और जोस बटलर (10) को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया।
इंग्लैंड के कप्तान ने हार नहीं मानी और आॅलराउंडर मोइन अली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर दी। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड मैच में एक बार फिर वापस आ गया। जब ये जोड़ी भारत के लिए खतरनाक बन रही थी उसी समय भुवनेश्वर कुमार ने मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी। मोइन अली ने 55 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए संघर्ष जारी रखा। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक साबित हो रहे इयोन मॉर्गन को रन आउट कर भारत को मैच में जीत की खुश्बू दिला दी। आउट होने से पहले मॉर्गन ने मात्र 81 गेंदोंं में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। लियाम प्लेंकेट 26 और डेविड विली 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट महज 25 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे। इसके बाद एमएस धोनी और युवराज सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए हुए 256 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर आज तक का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 363 रन इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले युवराज सिंह को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड को जीत के लिए अब 382 रन बनाने होंगे। युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन (21 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए। युवराज के वनडे करियर का यह चौदहवां शतक है, उन्होंने लगभग 6 साल बाद वनडे में शतकीय पारी खेली है। एमएस धोनी 122 गेंदों में 134 रन (10 चौके, 6 छक्के) बनाकर आउट हुए। उन्होंने 106 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक पूरा किया। धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया।
इस बीच एमएस धोनी ने भारतीय मैदान पर वनडे में 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने भारतीय मैदानों पर 6 हजार से अधिक रन (6976 रन) बनाए हैं। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी की शुरूआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन को सस्ते में निपटा दिया। लेकिन, युवराज और धोनी ने इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और लियाम प्लेंकेट ने दो विकेट लिए।
दोनों टीमें :
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, युवराज सिंह, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।
इंग्लैंड :- इयान मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जो रूट, मोइन अली, लियाम प्लंकेट, डेविड विले।
नीचे पढ़ें मैच का Live अपडेट:-
Live Updates
विराट कोहली ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है, दो गेंदों पर दो चौके लगाए
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट
शिखर ने डेविड विली के ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े हैं, भारत का स्कोर दो ओवर की समाप्ती पर 14/0
शिखर धवन ने डेविड विली की गेंद पर चौका जड़ भारत का स्कोर 14 रन पहुंचा दिया
इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर डेविड विली कर रहे हैं।
पहले ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन। केएल राहुल 5 और शिखर धवन एक रन बनाकर क्रीज पर
मैच की दूसरी गेंद पर चौका जड़ केएल राहुल ने अपने साथ भारत का भी खाता खोला है
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं। भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर
दोनों टीमें मैदान में है, मैच से पहले दोनों राष्ट्रों का राष्ट्रगान चल रहा है
भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को खिलाया है। वहीं, इंग्लैंड ने आदिल राशिद की जगह लियाम प्लेंकेट को टीम में खामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
https://twitter.com/BCCI/status/821984444764590080
IND XI: S Dhawan, L Rahul, V Kohli, MS Dhoni, Y Singh, K Jadhav, H Pandya, R Jadeja, R Ashwin, B Kumar, J Bumrah
— BCCI (@BCCI) January 19, 2017
कटक वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है
कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला दोपहर 1 बजकर तीस मिनट से शुरू होगा।
कटक में दूसरे वनडे मुकाबले से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करते युवराज सिंह
https://twitter.com/BCCI/status/821962649629925376
कटक में दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत किया
https://twitter.com/BCCI/status/821687379798827008
इंग्लैंड के साथ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए कटक के बाराबत्ती स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
https://twitter.com/BCCI/status/821655121016852482
कटक के बाराबत्ती स्टेडियम में पिच का निरीक्षण करते कप्तान विराट कोहली
https://twitter.com/BCCI/status/821972596816113665
