भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस रोमांचक हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। एलेक्स हेल्स को बुमराह ने 14 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया।
इसके बाद जो रूट और जेसन रॉय ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेउारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर नहीं होने दिया। आर अश्विन ने जो रूट को 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद जेसन रॉय ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने जेसन रॉय को 82 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलायी और इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद आर अश्विन ने बेन स्टोक्स (1) और जोस बटलर (10) को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया।
इंग्लैंड के कप्तान ने हार नहीं मानी और आॅलराउंडर मोइन अली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर दी। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड मैच में एक बार फिर वापस आ गया। जब ये जोड़ी भारत के लिए खतरनाक बन रही थी उसी समय भुवनेश्वर कुमार ने मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी। मोइन अली ने 55 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए संघर्ष जारी रखा। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक साबित हो रहे इयोन मॉर्गन को रन आउट कर भारत को मैच में जीत की खुश्बू दिला दी। आउट होने से पहले मॉर्गन ने मात्र 81 गेंदोंं में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। लियाम प्लेंकेट 26 और डेविड विली 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट महज 25 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे। इसके बाद एमएस धोनी और युवराज सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए हुए 256 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर आज तक का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 363 रन इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले युवराज सिंह को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड को जीत के लिए अब 382 रन बनाने होंगे। युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन (21 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए। युवराज के वनडे करियर का यह चौदहवां शतक है, उन्होंने लगभग 6 साल बाद वनडे में शतकीय पारी खेली है। एमएस धोनी 122 गेंदों में 134 रन (10 चौके, 6 छक्के) बनाकर आउट हुए। उन्होंने 106 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक पूरा किया। धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया।
इस बीच एमएस धोनी ने भारतीय मैदान पर वनडे में 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने भारतीय मैदानों पर 6 हजार से अधिक रन (6976 रन) बनाए हैं। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी की शुरूआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन को सस्ते में निपटा दिया। लेकिन, युवराज और धोनी ने इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और लियाम प्लेंकेट ने दो विकेट लिए।
दोनों टीमें :
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, युवराज सिंह, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।
इंग्लैंड :- इयान मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जो रूट, मोइन अली, लियाम प्लंकेट, डेविड विले।
नीचे पढ़ें मैच का Live अपडेट:-
Live Updates
हार्दिक पांड्या 19 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 381 रनों का लक्ष्य
49वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 367-6, हार्दिक पांड्या और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर
इससे पहले 363 रन इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर था
भारत ने कटक के मैदान पर बनाया अब तक का सर्वाधिक स्कोर
भारत का छठा विकेट गिरा, एमएस धोनी 134 रन बनाकर आउट
भारत की तरफ से अभी तक इस मैच में 10 छक्के लग चुके हैं
महेंद्र सिंह धोनी 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 128 रन बनाकर खेल रहे हैं
48वें ओवर में भारत का स्कोर 350 के पार, अभी भी दो ओवर का खेल बाकी
47वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 336/5, धोनी 115 और पांड्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं
केदार जाधव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए हैं, पांड्या ने 4 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बना लिया है
भारत के पांचवें विकेट का पतन, केदार जाधव 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर आउट
केदार जाधव फिर से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए, 8 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं
भारतीय पारी के तीन सौ रन पूरे, अभी पांच ओवर का खेल बाकी, 45वें ओवर की समाप्ति पर स्कोर 308/4
44वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 296-4, केदार जाधव 5 और एमएस धोनी 104 रन बनाकर खेल रहे हैं
महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ा वनडे करियर का दसवां शतक, युवराज सिंह 150 की पारी खेलकर आउट
महेंद्र सिंह धोनी का शानदार छक्का, शतक से एक रन दूर
युवराज सिंह के 150 रन पूरे, अपनी पारी में अबतक 21 चौके और ती छक्के जड़ चुके हैं युवी
41वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 268/3, युवराज 147 और धोनी 90 रन बनाकर खेल रहे हैं
युवराज सिंह डेढ सौ रन के करीब, धोनी अपने 10वें वनडे शतक से 15 रन दूर
40वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 261/3, युवराज सिंह 145 और एमएस धोनी 85 रन बनाकर खेल रहे हैं
युवराज-धोनी की जोड़ी ने दिखाया दम, 40वें ओवर मेंभारतीय पारी के 250 रन पूरे
युवी और माही के बीच चौथे विकेट के लिए 203 गेंदों में 219 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है।
युवराज ने जड़ा मैच में अपना दूसरा छक्का, 20 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 132 रन बनाकर खेल रहे हैं
38वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 237/3, युवराज सिंह 126 और धोनी 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
37वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 226/3, धोनी 79 और युवराज 117 रन बनाकर खेल रहे हैं
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के बीच चौथे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
