बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखाने वाले एबी डिविलियर्स ने आज यहां आलराउंड प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त अरब अमीरात को 146 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की औपचारिकता पूरी की।

Live Cricket Scorecard: South Africa vs UAE

डिविलियर्स ने फिर से साबित किया कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिये कितने महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली और बाद में अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से दो विकेट लिये।

World Cup 2015: डिविलियर्स शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल

डिविलियर्स के अलावा फरहान बेहारडीन ने अंतिम क्षणों में 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाला दक्षिण अफ्रीका धीमी शुरूआत से उबरकर छह विकेट पर 341 रन बनाने में सफल रहा।

टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मैच गंवाने वाले यूएई ने शुरू से ही लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश नहीं की। उसका एकमात्र लक्ष्य क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताना रहा। फलहद अलशामी गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गये थे और वह बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर पाये। इस तरह से यूएई की टीम 47.3 ओवर में 195 रन पर आउट हो गयी। स्वप्निल पाटिल ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 100 गेंद खेली।

भारत और पाकिस्तान से लीग चरण के मैच हारने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से पूल बी में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया।

उसके छह मैचों में आठ अंक रहे और वह अभी पूल बी में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। यूएई की यह लगातार पांचवीं हार है। उसे अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को वेस्टइंडीज से भिड़ना है।