महिला विश्व कप-2017 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने महज 150 रन पर समेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने महज 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली।

न्यूजीलैंड की ओर से बेट्स और प्रीस्ट के बीच शानदार 120 रन की साझेदारी हुई। बेट्स ने 43 गेंदों में 5 चौकों के साथ 40 रन बनाए, जबकि प्रीस्ट ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 2 छक्के जड़कर 90 रन की पारी खेली। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की करें तो उनके बॉलर्स के पास मैच में कुछ खास करने को नहीं था। टीम ने रन ही बेहद कम बनाए थे। टीम की ओर से टेलर और मोहम्मद ने 1-1 विकेट झटके। बाकी सभी गेंदबाज बस पिटते ही नजर आए।

पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 10 रन पर ही उसे 2 झटके लग चुके थे। आलम ये रहा कि 53 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम की ओर से कायशोन नाइट ने 60 गेंदों में 7 चौकों की मदद से सबसे अधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फ्लेचर ने 23 रन की पारी खेली।

वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो ली ताहुहु ने 7 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लेग कास्पर्क ने 1.70 की इकॉनमी से 10 ओवर में से 6 मेडन ओवर फेंके। साथ ही महज 17 रन देकर 3 विकेट भी झटके। इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी में 15 अतिरिक्त रन भी दिए।

 

यहां पढ़ें New Zealand vs West Indies Cricket Score Updates Here: 

[matchcode-to-post id=”nzwwiw07062017183478″]