पुणे टेस्ट मैच में भारत को अॉस्ट्रेलिया ने 333 रनों से मात दी। भारत की दूसरी पारी 107 रनों पर ही सिमट गई। बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। 2012 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने घर में कोई टेस्ट मैच हारा हो। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया और गेंदबाज स्टीफन कीफी ने पूरे मैच में 12 विकेट झटके। दूसरी पारी में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जबकि दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और कीफी की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछली बार जब अॉस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तो उसे 4-0 से हार मिली थी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजों ने टेस्‍ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन दिखाया है। पहली पारी में भारत की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई। भारत के अंतिम 7 बल्‍लेबाज स्‍कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रनों का इजाफा कर पाए थे, जो 85 साल के टेस्‍ट इतिहास में भारत का सबसे घटिया प्रदर्शन है। इससे पहले 1989-90 में क्राइस्‍टचर्च के मैदान पर टीम इंडिया अंतिम 7 विकेट्स खोकर 18 रन ही बना पाई थी। भारत की पारी शुरू से ही ट्रैक से भटकी नजर आई थी। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 10 रन बनाकर आउट हुए तो चेतेश्‍वर पुजारा भी 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली से सबको एक कप्‍तानी पारी की अपेक्षा थी मगर वह तीन साल बाद, 104 पारियां खेलकर टेस्‍ट मैच में शून्‍य पर आउट हुए। भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए थे। भारत के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। दूसरी पारी में अॉस्ट्रेलिया 285 रन पर सिमट गई थी। 441 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में फिसड्डी साबित हुई। सबसे पहले मुरली विजय को ओ कीफी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए थे। उन्हें नैथन लायन ने एलबीडब्लू ऑउट किया था। चेतेश्नवर पुजारा को भी कीफी ने 31 के निजी स्कोर पर चलता किया। कप्तान विराट कोहली भी 13 रन बनाकर कीफी से ही शिकार बने। अजिंक्य रहाणे (18), आर अश्विन (8) और ऋद्धिमान साहा भी कीफी के शिकार बने। उन्होंने दूसरी पारी में भी 6 विकेट झटके। यहां पढे़ं India vs Australia 1st Test, Cricket Score देखें वीडियो
Live Updates
10:34 (IST) 25 Feb 2017
65वे ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के 204 रन, वेड बोल्ड
10:08 (IST) 25 Feb 2017
58 ऑवर पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया के182 रनों पर पांच वीकेट
09:51 (IST) 25 Feb 2017
भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट में भारत को पांचवी कामयाबी मिली है। रविंद्र जाडेजा ने मिशेल मार्श का विकेट चटकाया।
09:42 (IST) 25 Feb 2017
भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। अॉस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे और भारत की पहली पारी 105 रन पर सिमट गई थी। भारत के अंतिम 7 बल्‍लेबाज स्‍कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रनों का इजाफा कर पाए, जो 85 साल के टेस्‍ट इतिहास में भारत का सबसे घटिया प्रदर्शन है। इससे पहले 1989-90 में क्राइस्‍टचर्च के मैदान पर टीम इंडिया अंतिम 7 विकेट्स खोकर 18 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में फिलहाल अॉस्ट्रेलियाई टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।