महिला विश्व कप-2017 में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टारगेट साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं था और हुआ भी यही। साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 305 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका की ओर से हालांकि सलामी जोड़ी के बीच 128 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान वॉलवार्डट ने 103 गेंदों में 67 रन बनाए वहीं दूसरी ओर ली ने 77 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों के साथ 72 रन ठोके। उनके अलावा प्रीज ने 43, जबकि ट्रॉयन ने 54 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका को 25 अतिरिक्त रन मिले। मगर टीम को इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ।
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो हेजल ने 10 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं नाइट ने 2, जबकि स्कीवर, हार्टली और श्रूबसोल ने 1-1 विकेट लिए।
बता दें कि पहली पारी के दौरान टैमी बेयूमोंट और सारा टेलर के बीच 275 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। टैमी ने 145 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के के साथ 148 रन बनाए। वहीं सारा टेलर ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 147 रन ठोके। इन बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड ने 373 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
वहीं बात अगर पहली पारी में गेंदबाजी की करें तो कैप्प ने 77 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा इस्माइल और डेनियल ही 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहीं। इनके अलावा कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा।
यहां पढ़ें South Africa vs England Score Updates Here:
[matchcode-to-post id=”enwsaw07052017183475″]
