SA vs SL 1st T20: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आज यानी 19 मार्च से टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। यह मैच केपटाउन में न्यूलैंड्स मैदान खेला गया, जिसमें दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। श्रीलंका ने अफ्रीको जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया था। लेकिन मैच सभी की उम्मीद से ज्यादा सस्पेंस भरा रहा। जीत के लिए टारगेट को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका भी 134 पर धड़ाम हो गई। जिसके बाद मैच का फैसला वन ओवर एलिमिनेटर के जरिए किया गया। इसमें साउथ अफ्रीका के हाथ बाजी लगी।
इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में मेहमान श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यहां श्रीलंका टी-20 फॉर्मेट साउथ अफ्रीका से कभी नहीं हारी है। वहीं, वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सफाया करने के बाद साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर हैं।
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुथो सिपामला, इमरान ताहिर।
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, इसुरु उदाना, अकिला दानंजया, लसिथ मलिंगा, जेफरी वांडरसे।