West Indies vs New Zealand WI vs NZ : आईसीसी विश्व कप 2019 का 29वां मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के सामने चुनौती होगी कि विश्व कप में टीम अपना विजय रथ जारी रखे। इस विश्व कप मे न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। पांच मैच में उसे चार में जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

कप्तान केन विलियमसन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 148 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन का सम्मानजनक स्कोर दिया। विलियमसन ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाये थे । उन्होंने शुरूआती ओवर में मिले झटकों के बावजूद संभलकर खेलते हुए कीवी पारी को संभाला ।अपना 13वां वनडे शतक लगाने वाले विलियमसन ने 154 गेंद की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम को शुरूआती ओवर में ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल ने झटका दिया जब सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। कोटरेल ने 56 रन देकर चार विकेट लिये। इसके बाद विलियमसन और रोस टेलर ने 160 रन की साझेदारी की । टेलर ने 95 गेंद में 69 रन बनाये। न्यूजीलैंड के 50 रन 15वें ओवर में पूरे हुए जब टेलर ने जैसन होल्डर की शार्टगेंद पर चौका लगाया । दोनों बल्लेबाजों ने 24वें ओवर में अर्धशतक पूरे किये। क्रिस गेल ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरी ओर विलियमसन ने रोच को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। कोटरेल ने दूसरे स्पैल में टाम लाथम (12) और विलियमसन को आउट किया।

Live Blog

22:20 (IST)22 Jun 2019
न्यूजीलैंड ने बनाए 291 रन

न्यूजीलैंड ने विंडीज के सामने 292 रन का लक्ष्य रखा है, विलियम्सन  148 रन और रॉस टेलर ने 69 रन की  शानदार पारी की बदौलत विंडीज के सामने यह स्कोर न्यूजीलैंड ने खड़ा किया। 

21:42 (IST)22 Jun 2019
केन विलियम्सन आउट

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है, केन विलियम्सन पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट  कॉट्रेल ने आउट किया। केन विलियम्सन ने शानदार 148 रन की पारी खेली।

20:55 (IST)22 Jun 2019
विलियम्सन की कप्तानी पारी

केन विलियम्सन की शानदार पारी की बदौलत  न्यूजीलैंड ने सम्मानजनक स्कोर की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। 99 पर खेल रहे केन ने चौका जड़कर अपने करियर का एक और शतक पूरा किया।

19:54 (IST)22 Jun 2019
सौ रन पूरे

शुरुआती झटके के बाद लग रहा था कि  न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन रॉस टेलर और केन विलियम्सन की जोड़ी ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 

19:32 (IST)22 Jun 2019
चौका !

थॉमस की गेंद पर रॉस टेलर ने बेहतरीन चौका लगाया । फुल लेंथ डिलवरी थी और टेलर ने ड्राइव खेलकर  न्यूजीलैंड के हिस्से में  चार रन दिला दिए ।

18:52 (IST)22 Jun 2019
टेलर और विलियम्सन ने पारी को संभाला

रॉस टेलर और केन विलियम्सन ने दो विकेट गिरने के बाद  पारी को संभाल लिया है. 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 30 रन बना लिए हैं।

18:34 (IST)22 Jun 2019
22 रन पर दो विकेट पांच ओवर के बाद

पांच ओवर का खेल खत्म हो गया है और स्कोर 22 रन पर दो विकेट हैं।  शुरुआती झटकों के बाद एक साझेदारी की जरूरत होगी केन विलियम्सन और रॉस टेलर के कंधों पर न्यूजीलैंड की पारी की जिम्मेदारी है।

18:32 (IST)22 Jun 2019
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड को बुलाया है।