बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2017 में 8 नवंबर को सिलहट सिक्सर्स और खुलना टाइटंस के बीच सीजन का आठवां मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। टीम की ओर से उपुल थरंगा और धनुष्का गुणाथिलिका ने 26-26 रन की पारी खेली। उनके अलावा नासिर होसेने नाबाद रहते हुए 47 रन टीम के खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो महमदुल्लाह और जोफरा आर्चर ने 2-2 विकेट चटकाए।

आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी खुलना टाइटंस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 43 रन पर उसे नजमुल होसैन (7), वॉल्टन (11) और रिली (19) के रूप में तीन झटके लग चुके थे। मगर मिचेल क्लिंगर ने 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेलकर टीम को काफी हद तक संभाला। उनके आउट होने के बाद मुहमद्दुलाह (27) ने कप्तानी पारी खेलते हुए कार्लोस ब्रैथवेट (23) के साथ साझेदारी की, जिसके दम पर टीम ने 2 ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

-सिलहट सिक्सर्स ने मैच 6 विकेट से जीत लिया है।

सिलहट ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं। खुलना टाइटंस को जीत के लिए आसान टारगेट दिया गया है।

-सिलहट को 8.1 ओवर में तीसरा झटका लग चुका है। उपुल थरंगा 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

-सिलहट सिक्सर्स ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। धनुष्का 14, जबकि उपुल थरंगा 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

खुलना टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।