Bangladesh vs Australia: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित विश्वकप 2019 का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खेला गया,जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीत हासिल की है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें अपना विजयी रथ जारी रखने पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, वार्नर के 166 रनों की पारी और ख्वाजा के दमदार 89 रनों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 368 रन 49 ओवर में बना लिए थे। हालांकि आखिरी ओवर से पहले तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा लेकिन थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 382 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तो सौम्य सरकार और तमीम ने एक ठोस शुरुआत नहीं दिलाई और सरकार आउट हो गए। हालांकि इसके बाद तमीम और शाकिब के बीच एक साझेदारी पनपी लेकिन शाकिब अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद एक बार फिर मुशफिकुर और महमुदउल्ला ने मैच में जान फूंकी और दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की और मुशफिकुर ने शतक भी जड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है।