मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 218 रनों पर ही सीमित कर दिया और फिर इस लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की टीम फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच सारा टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। अंत में जैनी गन का 27 गेंदों का योगदान भी इंग्लैंड की जीत में अहम साबित हुआ।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को लॉरन विनफील्ड (20) और टैमी बेयुमोंट (15) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। यह दोनों खिलाड़ी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थीं। इंग्लैंड थोड़े दवाब में थी, लेकिन टेलर और हीथर नाइट (30) ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करते हुए दबाव से बाहर निकाला। इस जोड़ी ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की और समय लेते हुए रन बनाए। दोनों ने 19.1 ओवरों में 4.06 की औसत से रन जोड़े।
76 गेंदों का सामना कर सात चौके मारने वाली सारा 139 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गईं। कप्तान नाइट भी तीन रन बाद आउट होकर पवेलियन लौट गइर्ं। नताली स्काइवर तीन रनों का ही योगदान दे सकीं। उनके रूप में 145 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा। यहां एक बार फिर इंग्लैंड पर संकट था। फ्रान विल्सन (30) और कैथरीन ब्रंट (12) ने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी 173 के कुल स्कोर पर टूट गई। ब्रंट, मोसेलिने डेनियल्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटीं।
ENGLAND WIN!
What a game! @englandcricket win by 2 wickets with 2 balls remaining to book their place in the #WWC17 final! #ENGvSA pic.twitter.com/pdB8zIhEsq
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 18, 2017
अंत में विल्सन ने गन के साथ मिलकर टीम को मुश्किल समय में बिखरने नहीं दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। टीम को जब 13 गेंदों में छह रनों की जरूरत थी तभी विल्सन आउट हो गईं। विल्सन ने 38 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। गन ने अंत में आकर 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद पारी खेली। एनया श्रबसोले ने चौका मार टीम की फाइनल में पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका और सुने लुस ने दो-दो विकेट लिए। शबनम इस्माइल, मारिजाने कैप और डेनियल्स को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुई। इससे, पहले इंग्लैंड की गेंदबाजों ने सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से रोका।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिग्नोन डु प्रीज ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्डट ने 66 रनों का योगदान दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। लिजेली ली (7) छठे ओवर में पवेलियन लौट गई थीं। तृषा चेट्टी ने 15 रनों का योगदान दिया। वह 48 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।
यहां से प्रीज और वोलवार्ट ने टीम को संभाला और सौ का आंकड़ा पार कराते हुए तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 125 के कुल स्कोर पर वोलवार्ट आउट हो गईं। उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। इसके बाद प्रीज अकेली संघर्ष करती रहीं। दूसरे छोर पर साथ न मिल पाने के कारण वह रन गति को बढ़ाने में भी असफल रहीं। उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।
यहां पढ़ें England vs South Africa Cricket Score Updates Here:
[matchcode-to-post id=”enwsaw07182017183491″]
9:44PM : इंग्लैंड ने 2 गेंदें शेष रहते मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम महिला विश्व कप-2017 के फाइनल में पहुंची।
9:42PM : इंग्लैंड को आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर झटका लगा। मैदान पर एनया श्रूब्सोले बल्लेबाजी के लिए आईं।
9:11PM : साउथ अफ्रीका ने 43 ओवर में ब्रंट (12) को आउट किया। इसी के साथ इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड यहां से बराबरी पर हैं। इंग्लैंड को 42 गेंदों पर उतने ही रन की दरकार है।
8:38PM : इंग्लैंड को 33वें और 34वें ओवर में 3 झटके लगे, जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने फिर से मैच में पकड़ बना ली है। तीन ओवर पहले जहां लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को जीत जाएगा। वहीं अब साउथ अफ्रीका हावी दिख रहा है।
8:26PM : सारा टेलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इंग्लैंड का स्कोर इस वक्त बेहद मजबूत है। टीम को 109 गेंदों में जीत के लिए 84 रन की जरूरत है।
8:05PM : मेजबान टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 25 ओवर में 115 रन की दरकार है।
7:30PM : इंग्लैंड ने 12.6 ओवर में अयाबोंगा खाका की गेंद पर टैमनिस बेयुमोंट 15 रन बनाकर आउट हो गईं। अयाबोंगा खाका को इसी के साथ दूसरी सफलता मिली।
7:10PM : 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर विनफील्ड 20 रन बनाकर कैच आउट हो गईं। इसके साथ ही इंग्लैंड को पहला झटका लगा।
6:58PM : इंग्लैंड बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रहा है। टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। लॉरेन विनफील्ड 20, जबकि टैमनिस बेयुमोंट 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
For her starring role in the #WWC17 semi-final, @Sarah_Taylor30 received this stunning @Hublot timepiece! pic.twitter.com/unW44mGDon
— ICC (@ICC) July 18, 2017
6:30PM : इंग्लैंड की ओर से लॉरेन विनफील्ड और टैमनिस बेयुमोंट मैदान पर सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरीं।
5:50PM : साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 219 रन का टारगेट दिया।
4:30PM : लॉरा वोलवार्डट 53, जबकि मिग्नोन डु प्रीज 28 के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने साउथ अफ्रीका का स्कोर 26वें ओवर में 105 रन पर पहुंचा दिया है।
4:10PM : साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। लॉरा वोलवार्डट 37, जबकि मिग्नोन डु प्रीज 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
3:41PM : पहला विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका काफी हद तक संभल कर खेलता हुआ। टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं।
3:21PM : ब्रंट ने साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेली ली (3) के लिए एलबीडब्लू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया मगर रीव्यू में लिजेली नॉट आउट साबित हुईं। मगर अगले ही ओवर में वो 7 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गईं।
3:05PM : साउथ अफ्रीका की ओर से लिजेली ली और लॉरा वोलवार्डट बैटिंग के लिए मैदान पर उतरीं।
2:40PM : दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
दक्षिण अफ्रीका : डेन वान निएकेक (कप्तान), लॉरा वोलवार्डट, लिजेली ली, तृषा चेट्टी, मिग्नोन डु प्रीज, मारिजाने कैप, चोले ट्रायोन, सुने लुस, शबनिम इसमाइल, अयाबोंगा खाका और मोसेलिने डेनिएल्स।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड, टैमनिस बेयुमोंट, साराह टेलर, नताली स्टाइवर, फ्रान विल्सन, जैनी गन, लॉरा मार्श, एनया श्रूब्सोले और एलेक्स हार्टले।
2:30PM : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
