अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच आज (22 मार्च) चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्रेटर नोएडा में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान पहला और दूसरा वनडे मैच जीत चुका है, जबकि तीसरे मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मार दी थी। आपको याद दिला दें कि इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक साबित हुआ था। इस मैच में पहली बार अलग-अलग टीमों के दो गेंदबाजों ने  6-6 विकेट लेकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले में जहां आयरलैंड के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग ने 55 रन बनाकर 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम के राशिद खान ने भी 43 रन देकर 6 विकेट कैच किए। हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 34 रन से मात दी थी।