भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं। कुक 03 और जेनिंग्स 09 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी। चौथे दिन के मैच में आकर्षण का केंद्र रहे करुण नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली। उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। नायर की पारी की बौदलत भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 282 रन की बढ़त हासिल की। इस मैच में भारत ने टेस्ट मैच की किसी भी पारी में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। इससे पहले भारत का किसी पारी में सर्वाधिक स्कोर 726 रन था। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का टेस्ट मैचों में बेस्ट स्कोर भी है। रवींद्र जडेजा (51) को लियाम डॉसन ने जैक बॉल के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन (67) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बटलर के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को छठा झटका दिया। इससे पहले, दिन की शुरुआत में लियाम डॉसन ने मुरली विजय (29) को पगबाधा आउट किया। अंपायर ने विजय को आउट करार दिया था, पर भारत ने डीआरएस लेना जरूरी समझा। डीआरएस में भी उन्हें आउट ही करार दिया गया। मैच के चौथे दिन 71 रन पर खेल रहे पटेल ने मोइन अली की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद गई सीधी बटलर के हाथों में और भारत को 152 के स्कोर पर लगा पहला झटका। पुजारा 16 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर स्लिप पर खड़े कुक को कैच दे बैठे और भारत को लगा दूसरा झटका। इसके बाद ब्रॉड ने जाल बिछाकर विराट कोहली (15) को जेनिंग्स को हाथों कैच आउट करा कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिला दी। के एल राहुल अपने दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए और 199 रन बनाकर आउट हो गए। 199 रन पर आदिल रशीद की गेंद राहुल बटलर को कैच दे बैठे। भारत पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर चुका है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। India vs England: मैच का लाइव लाइव क्रिकेट स्कोर नीचे देखें-
Live Updates
10:00 (IST) 19 Dec 2016
भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 404 रन, विजय 20 और नैयर 80 रन बनाकर खेल रहे ​हैं।