Hand of Ball: कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) के दूसरे क्वार्टर फाइनल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना (Argentina) ने नीदरलैंड (Netherland) को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने हाथ से बॉल रोकी। जिसके बाद लोगों को डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की याद आ गई। डिएगो माराडोना ने 1986 में ऐसा किया था। आठ साल पहले विश्व कप (World Cup) में अर्जेंटीना ने ही नीदरलैंड को बाहर किया था। तब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम पेनल्टी शूटआउट से ही जीती थी।
मेसी का हैंड ऑफ गॉड मोमेंट वायरल (Messi’s Hand of God moment goes viral)
मुकाबले के दूसरे हाफ में जब अर्जेंटीना 1-0 से आगे चल रहा था। तब 55वें मिनट में गेंद मेसी के हाथ से लग गई। हालांकि, रेफरी ने यह कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था। इस हैंड ऑफ गॉड मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक फैन ने तो यहां तक कहा कि मैच अर्जेंटीना खेलकर नहीं, बल्कि रेफरी ने उसे सेमीफाइनल गिफ्ट किया है।
1986 में माराडोना ने किया था ऐसा (Maradona did this in 1986)
माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 22 जून 1986 के वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही किया था। माराडोना ने उछलकर गेंद को गोल में डालने की कोशिश की। वह गेंद को अपने सिर से मारना चाहते थे लेकिन इसके बजाय गेंद उनके हाथ से लगी और गोलकीपर पीटर शिल्टन को छकाते हुए नेट से जा लगी। वो मैच अर्जेंटीना जीत गई थी।
अर्जेंटीना ने शुरुआत में बनाई थी बढ़त (Argentina made an early lead)
नेहुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल किया। इसके बाद ऐसा लगा कि अर्जेंटीना की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। सब्सीट्यूट के तौर पर 78वें मिनट में उतरे बाउट बेघोर्स्ट मैच को पूरी तरह पलट दिया। बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड की वापसी करवाई। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था।
एक्सट्रा टाइम के बाद भी नतीजा नहीं निकला (No result even after extra time)
इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को चौंका दिया। उन्होंने अपने इस गोल से नीदरलैंड को जीवनदान दे दिया। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। अब दोनों टीमों के पास गोल करने के लिए 30 मिनट और थे, लेकिन इस दौरान किसी ने स्कोर नहीं किया।