मैड्रिड। बार्सीलोना के लिये पदार्पण के दस साल पूरे करने जा रहे लियोनेल मेस्सी अब ला लिगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबालर बन सकते हैं ।
अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने 16 अक्तूबर 2004 को 17 बरस की उम्र में बार्सीलोना के लिए पहला मैच खेला था । अब वह कल केंप नोउ में ईबार के खिलाफ मैच की तैयारी में हैं । उन्हें स्पेनिश ला लिगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक 251 गोल का टेल्मो जारा का रिकार्ड बराबर करने के लिये दो गोल की जरूरत है । जारा ने पचास के दशक में यह रिकार्ड बनाया था ।
बार्सीलोना सात मैचों में छह जीत और एक ड्रा के साथ पहले स्थान पर है जबकि वालेंशिया उससे दो अंक पीछे है ।