Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में कोणार्क सूर्याज ओडीसा के कप्तान इरफान पठान ने साउदर्न सुपर स्टार के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और इसके दम पर उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए। इरफान ने ये जबरदस्त पारी तब खेली जब उनकी टीम ने एक समय में अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
इरफान ने खेली 62 रन की पारी
इस मैच में केदार जाधव की कप्तानी वाली सुपर स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस टीम का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। ओडीसा की टीम के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गिर गए और ये टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन कप्तान इरफान पठान ने टीम को पूरी तरह से संभालने का काम किया। हालांकि उनके भाई व साथी खिलाड़ी यूसुफ पठान ने भी उन्हें सहयोग किया और टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।
इस मैच में ओडीसा के ओपनर बल्लेबाज रिचर्ज लेवी ने 22 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद मनुवीरा, राइडर, नटराज बेहारा डक पर आउट हो गए। केविन ओ ब्रायन ने भी सिर्फ 2 रन की पारी खेली, फिर शुरू हुआ इरफान पठान का खेल और उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को बेहाल कर दिया। इरफान ने 47 गेंदों पर 62 रन की तेज पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। यूसुफ पठान ने भी टीम के लिए तेज गति से रन बनाए और 21 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। साउदर्न सुपर स्टार की तरफ से कप्तान केदार जाधव, हामिद, अब्दुल रज्जाक और सुबोध भाटी ने 2-2 विकेट लिए।