Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन यानी LLC 2024 की शुरुआत 20 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीजन में फिर से 6 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए सबके बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें ग्रुप वन में इंडिया कैपिटल्स, कोणार्क सूर्याज ओडीसा और मणिपार टाइगर्स टीमें हैं जबकि ग्रुप टू में गुजरात टीम, हैदराबाद और साउदर्न सुपर स्टार्स हैं।
साउदर्न सुपर स्टार्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए कुछ दिन पहले ही नीलामी की गई थी जिसमें कई खिलाड़ियों की इस लीग में एंट्री हुई। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे नाम भी शामिल हैं। इस सीजन में जहां शिखर धवन गुजरात टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं तो वहीं दिनेश कार्तिक साउदर्न सुपर स्टार्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। धवन और दिनेश कार्तिक पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायमेंट का ऐलान कर दिया था और फिर उसके बाद वो अब इस लीग में एक्शन में नजर आने वाले हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच आरसीबी के लिए खेला था और फिर क्रिकेट से रिटायमेंट ली थी। दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा था और एक बार फिर से अब क्रिकेट फैंस की नजर लीजेंड्स लीग क्रिकेट पर टिकी रहने वाली है जहां वो पहली बार सुपर स्टार्स के लिए खेलेंगे। इस टीम में कार्तिक के साथ पार्थिव पटेल, केदार जाधव जैसे भारतीय क्रिकेटर भी मौजूद हैं।
दिनेश कार्तिक का टी20 क्रिकेट करियर
दिनेश कार्तिक का टी20 क्रिकेट करियर बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 401 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज 7407 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में कार्तिक ने 34 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में नाबाद 97 रन रहा है। कार्तिक ने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने 401 मैचों में 231 कैच लपके हैं जबकि उन्होंने 70 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।