एक दौर में जिसकी मुक्केबाजी के आगे सामने अच्छे-अच्छे धाराशायी हो जाते थे आज वही ‘बॉक्सर किंग’ अपनी मौत मांग रहा है। इस बॉक्सर से जब एक इंयरव्यू के दौरान सवाल किया कि क्या आपको कभी अपनी जान का खतरा नहीं लगा। तब उनका जवाब था, ‘मैं बहुत अच्छे से वाकिफ था कि बॉक्सिंग रिंग में मेरी जान भी जा सकती है, लेकिन उसी के साथ एक विश्वास भी था कि फाइट या ट्रेनिंग के दौरान मरने वाला कोई और होगा मैं नहीं। मैं सिर्फ मारने वाला ही होऊंगा।’ अब यही बॉक्सर अपनी मौत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं माइक टाइसन की।

एक समय था जब माइक टाइसन के रिंग में उतरते ही उनके विरोधी बॉक्सर को हमेशा यह डर रहता था कि कहीं यह मुक्केबाजी उनकी आखिरी न हो। अफसोस आज वही मुक्केबाज मरने की दुआ कर रहा है। माइक टाइसन ने कहा, ‘मुझे मौत से डर नहीं लगता लेकिन अब मैं मरना चाहता हूं। बकौल टाइसन वेशक मुझे मौत से डर नहीं, लेकिन जीवन लगातार चलने वाला संघर्ष है। मौत से ज्यादा जिंदगी जीना मेरे लिए बेहद कठिन है।’ इन दिनों टाइसन बहुत उदास हैं। उन्होंने बॉक्सिंग में अपना नाम कमाया है, लेकिन अब अपने जीवन से हार गए हैं।

53 साल के हो चुके टाइसन कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन जीवन जीने के लिए इंसान के पास साहस होना जरूरी है, जो अब मेरे पास नहीं बचा। जीवन एक संघर्ष है। लोगों के पास बहुत कुछ होता है फिर भी वे संघर्ष करते हैं… हम खुद को बहुत गंभीरता से लेते हैं कि हम सब कुछ हैं लेकिन सच कहूं तो हम कुछ भी नहीं हैं।’

बता दें कि यह इस बॉक्सर ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। अपने प्रदर्शन के दम पर वे बहुतों के लिए रोल मॉडल रहे। हालांकि, उन्होंने कभी-कभी कुछ विवाद और जीवन में आए उतार-चढ़ाव के चलते बदनामी भी झेली है। बॉक्सिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाने वाले माइक टायसन विवादों के चलते भी अक्सर चर्चा का विषय बनते रहे हैं।

खबरों की मानें तो 13 साल की उम्र में ही टायसन को 38 बार गिरफ्तार किया जा चुका था। वे शुरू से ही झगड़ालू किस्म के थे, उनकी यही कला उन्हें रिंग तक लेकर आई और वे बॉक्सिंग के चैंपियन भी बने। हालांकि, अपने करियर में 300 मिलियन डॉलर की कमाई के बावजूद माइक टायसन (Mike Tyson) साल 2003 में दिवालिया हो गए थे।