Lausanne Diamond League 2024: भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के ठीक बाद फिर से एक्शन में नजर आए और कमाल कर दिया। नीरज ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने इसी महीने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया था, लेकिन लुसाने में उन्होंने इस सीजन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और 89.49 मीटर भाला फेंका जो उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो साबित हुआ।

नीरज ने छठे प्रयास में फेंका अपना बेस्ट थ्रो

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2024 में अपना बेस्ट थ्रो छठे प्रयास में फेंका, लेकिन वो 90 मीटर का बैरियर पार नहीं कर पाए और अपने पर्सनल रिकॉर्ड को भी तोड़ने से चूक गए, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उन्होंने जो थ्रो किया था इस बार उन्होंने अपने भाले को उससे आगे जरूर पहुंचा दिया। जैवलीन थ्रो इवेंट (तीसरे लेग) के फाइनल में नीरज दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन पहले स्थान पर ग्रेनाड के पीटर एंडरसन रहे जिन्होंने 90.61 मीटर भाला फेंका। वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे जिन्होंने 87.08 मीटर भाला फेंका।

लुसाने में नीरज के थ्रो इस तरह रहे

पहला थ्रो – 82.10 मीटर
दूसरा थ्रो – 83.21 मीटर
तीसरा थ्रो – 83.13 मीटर
चौथा थ्रो – 82.34 मीटर
पांचवां थ्रो – 85.58 मीटर
छठा थ्रो – 89.49 मीटर

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में खेलना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें डायमंड लीग के चार लेग मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन के दम पर अंकतालिका में शीर्ष 6 में जगह बनानी होगी। डायमंड लीग के अब तक 3 लेग हो चुके हैं और इसके 2 लेग मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने 14 अंक हासिल कर लिए हैं। लुसाने के बाद अब फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबले का आयोजन 5 सितंबर को ज्यूरिख में किया जाएगा।

चारों लेग मुकाबलों के समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 6 में रहने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी। अब तक तीन लेग मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें नीरज ने दो में हिस्सा लिया है। उन्होंने अब तक दोहा और लुसाने में हुए डायमंड लीग में हिस्सा लिया है और दोनों ही बार दूसरे नंबर पर रहे हैं। दूसरे नंबर पर रहते हुए नीरज ने अब तक 7-7 यानी कुल 14 अंक हासिल किए हैं। नीरज ने दूसरे लेग में हिस्सा नहीं लिया था जिसका आयोजन पेरिस में किया गया था।

रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर, जानिए कौन है सबसे ऊपर