वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में बुधवार को खेले गए चौथे इंटरजोन मैच में खराब फॉर्म में चल रही तेलुगू टाइटंस को नई और मजबूत टीम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने 29-19 से करारी शिकस्त दी। इस सीजन की जीत से शुरुआत करने वाली जोन-बी में शामिल टीम टाइटंस को सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं अब तक खेले गए कुल आठ मैचों में जोन-ए में शामिल टीम गुजरात की यह छठी जीत है।

विकास की ओर से मारी गई सफल रेड ने टाइटंस का खाता खोला। वहीं सचिन ने गुजरात के लिए रेड मारकर एक अंक लिया। विकास ने एक बार फिर सफल रेड मारते हुए गुजरात को टाइटंस पर 5-3 से बढ़त दी। इसके बाद अच्छे डिफेंस के दम पर गुजरात ने टाइटंस को 7-3 से पीछे कर दिया। सचिन ने इसके बाद टाइटंस के बाकी बचे तीन खिलाड़ियों को भी लपेट कर ऑल आउट करते हुए गुजरात को 12-3 से बढ़त दे दी।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas Match :

इस बीच, टाइटंस में शामिल हुए नए खिलाड़ी विकास ने रेडिंग से तीन अंक हासिल कर कप्तान राहुल चौधरी की मैट पर वापसी करवाई। हालांकि, वह रेड करते वक्त एक बार फिर असफल हो गए। इस समय पर गुजरात ने टाइटंस पर 17-7 से बढ़त ले ली थी। हाफ टाइम तक तीन और अंक लेकर गुजरात ने 20-7 से बढ़त के साथ टाइटंस पर अपना शिकंजा मजबूत कर दिया। दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को मजबूत रखे गुजरात के आगे मजबूर टाइटंस का खेल कुछ भी कमाल नहीं कर पा रहा था। अंतिम 10 मिनट में गुजरात ने अपने रेडरों और डिफेंडरों के शानदार खेल के दम पर एकतरफा खेल दिखाते हुए टाइटंस पर 23-12 की अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी।

विनोद कुमार की रेड के बाद कप्तान राहुल की वापसी से टाइटंस ने गुजरात के खिलाफ स्कोर के अंतर को पाटने की कोशिश की। अंतिम पांच मिनट में भी गुजरात ने टाइटंस पर 25-16 से बढ़त बरकरार रखी थी। ऐसे में किसी भी हालत में टाइटंस के लिए खेल में वापसी की उम्मीद ना के बराबर ही थी। गुजरात ने फिर भी टाइटंस को हल्के में न लेते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा और इस मैच में 29-19 से जीत हासिल की। इस मैच में गुजरात ने 17 रेड, नौ टैकल, दो ऑल आउट और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Telugu Titans Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”316″]

10:18 PM : गुजरात ने 29-19 से तेलुगु को हराया। टीम ने लगातार पांचवें दिन अपने घर में मैच जीता।

10:15 PM : राहुल बोनस प्वाइंट पर टैकल करने की कोशिश में आउट। ये खिलाड़ी मैच में 18 मिनट बाहर रहा। वहीं गुजरात के अबोजार ने चौथा टैकल प्वाइंट लिया। तेलुगु 28, गुजरात 17

10:12 PM : गुजरात (27) ने अपना रिव्यू गंवा दिया है।

10:10 PM : गुजरात ने मैच के 37 मिनट तक अपना दबदबा बना रखा है। तेलुगु (16) अभी भी 11 अंकों से पीछे।

10:07 PM : अबोजार ने राहुल चौधरी को आउट किया। अबोजार को इस सीजन 50 लाख में खरीदा गया था। तेलुगु 16, गुजरात 25

10:05 PM : मुकाबला खत्म होने में 7 मिनट का समय बाकी। गुजरात को यहां से संभलकर खेलना होगा। इसी बीच तेलुगु के राहुल चौधरी ने गुजरात के सुकेश हेगड़े को आउट किया। गुजरात 24, तेलुगु 15

10:03 PM : गुजरात के सचिन तंवर ने रेड में सुपर-10 लगाया। ये उनके करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन है।

10:00 PM : सचिन (10) और सुकेश (6) के दम पर गुजरात ने 22 अंक जुटा लिए हैं।

9:57 PM : राहुल चौधरी अभी तक 29 मिनट में से 10 मिनट कोर्ट से बाहर रहे हैं।

9:56 PM : फजल ने तेलुगु के कप्तान राहुल चौधरी को आउट किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों का डिफेंस खास नहीं चला है। गुजरात 22, तेलुगु 11

9:55 PM : तेलुगु के रोहित राणा चोटिल। गुजरात के पास 10 अंक की लीड।

9:53 PM : राहुल चौधरी अभी तक 2 ही अंक जुटा पाए हैं। वहीं डू ऑर डाई रेड में सचिन आउट। तेलुगु 11, गुजरात 21

9:50 PM : गुजरात ने रिव्यू गंवा दिया है। तेलुगु 9, गुजरात 20. विकल्प से भरी इस टीम के पास पिछले मैच के हीरो महेंद्र राजपूत इस मुकाबले में नहीं हैं।

9:47 PM : दूसरे हाफ का पहला अंक तेलुगु ने टैकल के साथ जुटाया। गुजरात 8, तेलुगु 8

9:41 PM : गुजरात लगातार लीड में। ये मेजबान टीम पहले हाफ में 20 अंक जुटा चुकी है, जबकि तेलुगु (7) मैच में 13 अंक से पिछड़ता हुआ।

9:39 PM : राहुल चौधरी अगली रेड में सचिन के हाथों टैकल हुए। गुजरात 17, तेलुगु 7

9:37 PM : तेलुगु के राहुल चौधरी ने 17वें मिनट में अपना पहला अंक जुटाया। गुजरात 16, तेलुगु 7

9:34 PM : सचिन अभी तक 7 अंक जुटा चुके हैं। वहीं गुजरात (15) फिर से अपने होम ग्राउंड पर लीड में दिख रही है। टीम के पास 12 अंकों की विशाल बढ़त है।

9:31 PM : कमाल !! गुजरात के सचिन ने सुपर रेड में 5 अंक लिए। गुजरात के पास 9 अंक की लीड। तेलुगु 3, गुजरात 12

9:28 PM : तेलुगु मैच में लगातार पिछड़ती हुई। गुजरात (6) 8वें मिनट पर तीन अंक की लीड के साथ खेल रही है।

9:24 PM : गुजरात (4) ने 2 अंक की बढ़त बनाई।

9:22 PM : मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच चुका है।

9:20 PM : मैच में विकास ने पहली ही रेड में 2 अंक हासिल किए। तेलुगु 2, गुजरात 0

9:15 PM : गुजरात अपने होम ग्राउंड पर लगातार 4 मैच जीत चुका है।

9:10 PM : गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम

9:00 PM : तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी।