कुछ दिन पहले ही रॉ का सीजन प्रीमियर एपिसोड बेहद रोमांचक तरीके से खत्म हुआ। इस एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने वापसी की और वापसी करते ही उन्होंने फैंस के साथ-साथ अपने विरोधी रेसलर रुसेव को भी हैरान कर दिया। दरअसल, जब बॉबी लैश्ले ने डब्लू डब्लू ई में एंट्री ली तो उनके साथ रुसेव की पत्नी लाना भी मौजूद थीं। इन दोनों को साथ देखकर रुसेव बुरी तरह से परेशान नजर आए। रुसेव और बॉबी लैश्लेके बीच लंबे समय से तकरार चलती आ रही है। ऐसे में अपनी पत्नी को दुश्मन के करीब देखकर वह बुरी तरह से बौखला गए। इतना ही नहीं इसके बाद लाना ने रुसेव के सामने ही बॉबी लैश्ले को स्टेज पर किस भी किया।

बॉबी लैश्ले और रुसेव की गिनती डब्लू डब्लू ई के सुपरस्टारों में की जाती है। ऐसे में इस विवाद की वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आने वाले समय में और गहरी दुश्मनी देखने को मिल सकती है। यह अब एक निजी मामला भी बन गया है, जिस कारण जब भी इन दोनों के बीच मुकाबला होगा वह दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने के अनुमान है। जल्द ही इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतारा जा सकता है।

वहीं महिला रैसलर लाना की बात करें तो लाना ने इस किस से पहले बॉबी लैश्ले के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह बॉबी लैश्ले के साथ बैड पर नजर आ रही थीं। लाना कुछ दिन पहले स्नैपचैट अकाउंट हैक होने की वजह से भी सुर्खियाों में रही थी। लाना का स्नैपचैट अकाउंट पर किसी ने अश्लील वीडियो डाल दी थी। लाना किसी न किसी विवाद के कारण अधिकतर समय चर्चा में रहती आई हैं।