बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज हिकअप्स एंड हुकअप्स के प्रमोशन के दौरान तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने एक ऐसा किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने बेटी सायरा को तलाक के बारे में बताने के लिए पति महेश भूपति को भी खरी-खोठी सुनाई थी।

लारा दत्ता और भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने साल 2011 में शादी की थी। अगले ही साल 2012 में दोनों एक बेटी सायरा के माता-पिता बने थे। अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज के प्रमोशनल इवेंट में लारा ने ब्रुट इंडिया से बात करते हुए साल 2016 का एक किस्सा शेयर किया।

पूर्व मिस यूनिवर्स ने बताया कि, महेश भूपति ने अपनी पसंदीदा टेलिवीजन सीरीज FRIENDS देखते वक्त अपने चार साल की बेटी को तलाक के बारे में जानकारी दी थी। जिसके कारण बाद में उन्हें लारा के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था।

दरअसल हुआ ये था कि एक बार खेल-खेल में लारा की बेटी सायरा ने कहा, मम ये मेरा घर और वो आपका। मैं तलाकशुदा हूं। ये सुनकर लारा हैरान थीं। उन्होंने बताया कि, अपनी बेटी के इन शब्दों को सुनकर उन्हें लगभग हार्ट-अटैक ही आ गया था। उसके बाद उन्होंने सायरा से पूछा कि, ये क्या कहे रहे हो तुम? तुम्हें ये किसने बताया? तलाक क्या होता है?

इसके बाद सायरा ने कहा कि, जब दो लोगों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही होती है और वे अलग रहते हैं। इसका मतलब उनका तलाक हो गया है। डैडी (महेश भूपति) ने ये बताया। इसके बाद लारा ने पति महेश को कॉल की और उन पर भड़क उठीं।

महेश भूपति पर भड़क उठीं लारा दत्ता

लारा ने फोन कॉल पर भारतीय टेनिस स्टार से गुस्से में कहा कि,’आपने उसे तलाक के बारे में क्यों बताया। जिस पर वे (भूपति) हंसने लगे और बोले कि- अरे हमलोग FRIENDS देख रहे थे और उसे जानना था की रॉस (सीरीज का कैरेक्टर) की तीन शादियां क्यों हुईं। लारा गुस्से में बोलीं, तो आपने उसे बता दिया तलाक क्या होता है। ऐसे माता-पिता हैं हम।’

आपको बता दें कि लारा दत्ता 1994 में सुष्मिता सेन के बाद 2000 में मिस यूनिवर्स बनने वाली दूसरी भारतीय थीं। उन्होंने भारत के पहले ग्रैंड स्लैम विनर महेश भूपति से 16 फरवरी 2011 को शादी की थी। भूपति का इससे पहले मॉडल स्वेता जयशंकर से 2004 में तलाक हो गया था।