Lakshya Sen Net Worth: इंडियन पुरुष बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन भारत के भविष्य के खिलाड़ी हैं और पेरिस ओलंपिक में उनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा उससे ये जाहिर भी हो गया। पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल तक पहुंचे और ऐसा करने वाले पहले पुरुष भारतीय शटलर भी बने।
लक्ष्य सेन के प्रदर्शन ने इस बात की उम्मीद जगाई है कि वो अगले ओलंपिक में भारत के लिए बड़ा कमाल कर सकते हैं। लक्ष्य सेन अभी 22 साल के हैं, लेकिन उनके नेट वर्थ की बात करें तो उन्होंने लगभग अपनी उम्र से ज्यादा कमाई की है। वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला शूटर मनु भाकर जिन्होंने ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते उनकी कमाई लक्ष्य सेन के मुकाबले आधे से भी कम है।
लक्ष्य सेन की नेटवर्थ है 41 करोड़
लक्ष्य सेन बैडमिंटन के कोर्ट पर और कोर्ट से बाहर भी काफी प्रभावी रहे हैं। उनका नेटवर्थ स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक 41 करोड़ रुपये है। लक्ष्य सेन की मुख्य कमाई बैडमिंटन से होती है और इसके साथ वो कई ब्रांड के लिए ऐड भी करते हैं जिससे भी उनकी कमाई होती है। इसके अलावा लक्ष्य सेन सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं। लक्ष्य सेन का जन्म 16 जुलाई 2001 को हुआ था और उनके दादा व पिता भी बैडमिंटन खेलते थे। लक्ष्य सेन के दादा सीएल सेन ने नेशनल लेवल पर खेला था जबकि उनके पिता डीके सेन कोच थे। लक्ष्य के भाई चिराग सेन भी बैडमिंटन खेलते हैं। लक्ष्य को बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली।
मनु भाकर की नेटवर्थ
भारत की महिला शूटर मनु भाकर की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये है। मनु भाकर द्वारा कमाई गई इस रकम में उनके टूर्नामेंट्स की राशि, इनामी राशि, एंडोसर्मेंट्स और स्पॉनसर्स से मिलने वाला पैसा शामिल है। मनु भारतीय शूटर की पोस्टर गर्ल हैं। उनकी लोकप्रियता उनके सोशल मीडिया पर भी दिखती हैं। मनु भाकर को कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से दो करोड़ रुपए दिए गए थे। वहीं उन्हें टूर्नामेंट्स जीतने पर भी काफी इनामी राशि मिलती हैं। भाकर के सोशल मीडिया पर काफी फैन फोलोउिंग है। उनके इंस्टाग्राम पर दो लाख फॉलोअर जबकि ट्विटर पर इस खिलाड़ी के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।