श्रीलंका के खेल मंत्री नवीन दिसानायके ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कुमार संगकारा से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर पुनर्विचार करने को कहा और उनसे एक और साल के लिए खेलने की अपील की।

दिसानायके ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से 37 वर्षीय संगकारा कुछ और समय खेलने के लिए मान जाएंगे।

दिसानायके ने आज यहां कहा, ‘‘खेल मंत्री के रूप में मैं कुमार से विनम्र अपील करता हूं कि वह (संन्यास के अपने फैसले पर) पुनर्विचार करे और देश के लिए कम से कम एक और साल खेले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने न्यूजीलैंड में विश्व कप के दौरान उससे (संगकारा से) बात की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (क्रिकेट प्रशासन से) काफी निराश और नाखुश था और अब चीजें बदल गई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उसके मन बदलने की संभावना है।’’