भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी 2019 में होने वाले विश्व कप में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इस जोड़ी ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रखा है। इन दोनों ने अभी तक छह वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 28 में से आपस में 21 विकेट बांटे।

वनडे सीरीज में बरपाया कहर: पहले मैच में साउथ अफ्रीका के आठ विकेट गिरे थे, जिसमें कुलदीप को 3, जबकि युजवेंद्र को 2 विकेट हासिल हुए। बात दूसरे वनडे की करें, तो इसमें मेजबान टीम ने 10 विकेट खोए और भारत की ओर से कुलदीप यादव (3) और चहल (5) सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। वहीं तीसरे मैच में फिर इस जोड़ी ने कहर बरपाया और 10 में से 4-4 विकेट अपनी झोली में डाले। सीरीज में अबतक कुलदीप 10, जबकि युजवेंद्र चहल 11 शिकार कर चुके हैं।

मैच के बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हो सकता है कि वह अगले मैच में 70 रन और खा जाएं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अगर वह आक्रामक लाइन पर गेंदबाजी करेंगे तो वह दो-तीन विकेट ले जाएंगे। इस तरह की परिस्थतियों में हम घर से बाहर विश्व कप खेलेंगे और ऐसे में मुझे लगाता है कि यह दोनों टीम के लिए एक्स फेक्टर साबित हो सकते हैं।’

कप्तान ने कहा, ‘यह वो चीजें हैं, जो अभी दूर हैं। इस तरह की परिस्थतियों में खेलकर और विकेट लेकर वह अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं। दोनों खिलाड़ी अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं।’ हालांकि इन दोनों के टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर कोहली ने कहा कि यह अभी दूर की बात है।