हाल ही में भारतीय टीम के क्रिकेटर मनीष पांडे शादी के बंधन में बंधे थे। मनीष ने 2 दिसंबर 2019 को एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के शादी रचाई थी। अब मनीष के गृह राज्य टीम के एक अन्य साथी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम की। कृष्णप्पा गौतम ने कुछ महीने पहले ही कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) के एक मैच के दौरान पहले 56 गेंद पर 134 रन ठोक डाले थे।

गौतम ने उसी मैच में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल (एक दिसंबर 2019) में भी आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए कर्नाटक को एक रन से करीबी जीत दिलाई थी। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान राजस्‍थान रॉयल्स ने कृष्‍णप्पा गौतम को 6.2 करोड़ रुपये की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था।

अर्चना सुंदर को वरमाला पहनाते हुए कृष्णप्पा गौतम।

गौतम ने मनीष पांडे के शादी करने के 4 दिन बाद यानी 6 दिसंबर 2019 को गर्लफ्रेंड अर्चना सुंदर के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद उन्होंने नईनवेली दुल्हन के साथ स्कूटर राइड का मजा लिया। गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर 6 दिसंबर 2019 को एक फोटो शेयर की। इसमें वह और उनकी पत्नी अर्चना सुंदर स्कूटी पर बैठे हुए हैं। स्कूटी अर्चना सुंदर चला रही हैं और कृष्णप्पा गौतम पीछे बैठकर राइड का मजा ले रहे हैं। गौतम ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हमारी नई यात्रा का हिस्‍सा बनने के लिए आप सभी को धन्यवाद।’

बता दें कि गौतम इससे पहले मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से फ्लर्ट करने को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं। दरअसल, कर्नाटक प्रीमियर लीग के जिस मैच में गौतम ने शतक लगाया और 8 विकेट लिए थे, उसमें वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। गौतम जब मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे, तो उनसे एंकर ने पूछा कि, आपने बल्लेबाजी का ज्यादा लुत्फ उठाया या गेंदबाजी का। इस पर गौतम ने तपाक से जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं तो अपनी गर्लफ्रैंड की स्माइल को ज्यादा एन्जॉय कर रहा था।’