IPL 2019 KKR vs KXIP Live Cricket Score streaming Online at Hotstar IPL Live Cricket, Star Sports 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में केकेआर ने 28 रनों से पंजाब को हरा दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था । वहीं, उथप्पा और राणा के कमाल अर्धशतक और रसेल के 48 रनों के दम पर केकेआर ने पंजाब को 219 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी पंजाब की टीम के शीर्ष बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे लेकिन मयंक अग्रवाल और मिलर ने कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। जबकि पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से मात दी थी। इस मैच के जरिए पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में ‘मांकड़िंग विवाद’ को पीछे छोड़ना चाहेंगे। इस मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता के पास आंद्रे रसेल होंगे, तो दूसरी तरफ पंजाब के पास भी रसेल के कैरेबियाई साथी क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। वहीं पंजाब को गेल के अलावा पिछले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का छठे मैच आप बुधवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।


12 गेंद में पंजाब को जीत के लिए अभी 57 रनों की जरूरत है। ये मैच अब केकेआर के पकड़ में पूरी तरह से आ चुका है।
मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि पंजाब को अभी जीत के लिए मयंक से बड़ी पारी की दरकार है।
12 ओव के बाद पंजाब का स्कोर अब 100 के पार चला गया है। मिलर और मयंक दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब ने तीन विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। मिलर और मयंक की जोड़ी अब मैदान में है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। पहला पावरप्ले अब समाप्त हो गया है।
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर गेल ने एक बार फिर कमाल का छक्का जड़ा है। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अब 36 रन पर पहुंच गया है।
दो ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब ने केएल राहुल का विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। अब मयंक अग्रवाल और गेल की जोड़ी मैदान में है।
पहले ओवर के तीसरे ही गेंद पर गेल ने छक्के के साथ अपना खाता खोला है। एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अब 11 रन है।
पंजाब को इस मैच में जीत के लिए 219 रन बनाने होंगे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंजाब के बल्लेबाज किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं।
48 रन बनाकर रसेल अंतिम ओवर में आउट हो गए हैं। 213 के स्कोर पर केकेआर को चौथा झटका लगा है।
18वें ओवर में रसेल के बल्ले से पहला छक्का देखने को मिला है। 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 185 पर पहुंच गया है। रसेल अब आतिशी लय में खेल रहे हैं।
नीतिश राणा के बाद अब उथप्पा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 153-3 हो गया है।
राणा ने दूसरे मैच में एक बार फिर अर्धशतक जड़ दिया है। बेहतरीन और आतिशी लय में दिख रहे हैं नीतिश राणा और उथप्पा।
अश्विन के आखिरी ओवर में 2 छ्क्के समेत कुल 16 रन आए। इसके साथ ही उनके ओवर का कोटा समाप्त हुआ।
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर राणा ने छक्का जड़ दिया है। राणा और उथप्पा के बीच 50 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।
दो ओवर अबतक आईपीएल में अपना आगाज कर रहे वरुण ने डाले है और इसमें केकेआर के बल्लेबाजों ने 34 रन बना लिए हैं। वहीं 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अब 62 पर पहुंच गया है।
5 ओवर के बाद केकेआर की टीम ने दो विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। राणा और उथप्पा की जोड़ी अब मैदान में है। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार वापसी इस मैच में की है।
36 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा है। आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारायण 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
क्रिस लिन और नारायण दोनों ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे,लेकिन 34 के स्कोर पर शमी ने लिन को आउट कर दिया है। तीसरे ओवर में पंजाब को ये सफलता मिली है। लिन ने 10 रन बनाए हैं।
पहला ओवर लेकर पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी आए थे और इस ओवर में क्रिस लिन और नरेन की जोड़ी ने सिर्फ 1 रन के साथ टीम का खाता खोला है। अच्छी लय में दिख रहे हैं मोहम्मद शमी।
इस मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस टीम के बल्लेबाज किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और पंजाब के कप्तान आर अश्विन दोनों ही तमिलनाडु से हैं। ऐसे में इस आईपीएल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।