भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। रविवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली के शीर्ष स्थान पर 992 अंक हैं। कोहली के अलावा भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर 881 अंकों के साथ बने हुए हैं। वहीं श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक लगा जीत दिलाने वाले कुसल पेरेरा 58 स्थान की छलांग लगाकर 40वे स्थान पर आ गए हैं।
परेरा ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 153 रन बना करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। उन्होंने 10वें नंबर के बल्लेबाज विश्वा फर्नाडो के साथ आखिरी विकेट के लिए 78 रनों की अविजित मैच जिताऊ रिकार्ड साझेदारी की। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बने हुए हैं। विलियमसन 897 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक एक स्थान ऊपर खिसक कर 8 स्थान पर आ गए हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक जेम्स कमिंस 878 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा दो स्थान नीचे खिसक कर 849 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कमिंस के बाद जेम्स एंडरसन 862 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवे और दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन 763 अंकों के साथ दसवे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं आलराउंडर रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है 439 अंकों के साथ वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले स्थान पर बने हुए हैं।