एशेज का 71वां सीजन 1 अगस्त से शुरू होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का मेजबान वर्ल्ड चैंपियन है। पहली बार 1877 में यह सीरीज खेली गई थी। तब से अबतक 70 सीजन हो चुके हैं। इनमें से 33 बार ऑस्ट्रेलिया और 32 बार इंग्लैंड ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है। सिर्फ 5 बार ही सीरीज बेनतीजा रही है। एशेज सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता है लेकिन क्या आपको पता है कि इस नाम को लेकर भी एक रोचक कहानी है।
137 साल पुरानी है कहानीः एशेज नाम के पीछे की कहानी 137 साल पुरानी है। इसका नामकरण एक अखबार की हेडलाइन के चलते हुआ था। 1882 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर एक मैच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 7 रनों से मात दी थी। इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत थी। इस हार के बाद ब्रिटिश अखबार स्पोर्टिंग टाइम्स के पत्रकार शिर्ले ब्रूक्स ने इस खबर को छापते हुए लिखा कि ‘शोक समाचार, इंग्लिश क्रिकेट को याद करते हुए इतना ही कहना चाहूंगा कि 29 अगस्त 1882 को ओवल ग्राउंड में इसकी मौत हो गई है। इंग्लिश क्रिकेट मर गया, उसके अंतिम संस्कार के बाद ऐश (राख) को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। इसी से इसका नाम एशेज निकला।

इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक स्कोरः इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज होनी है। हालांकि एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहला नाम सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) का आता है जिन्होंने कुल 37 मैचों में 5,028 रन बनाए। दूसरे नंबर पर सर जैक हॉब्स (इंग्लैंड) का नाम है जिन्होंने कुल 41 मैचों में 3,636 रन बनाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सर एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) हैं जिन्होंने कुल 42 मैचों में 3,222 रन बनाए और इसके बाद स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) ने कुल 45 मैचों में 3,173 रन बनाए। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर डेविड गॉवर (इंग्लैंड) का नाम शुमार है जिन्होंने कुल 38 मैचों में 3,037 रन बनाए हैं।