IPL Auction RCB Team 2019 Players List:
एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन-12 के रोमांच के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगी। इस सीजन कुल 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था जिसके लिए 60 खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेला गया। इस सीजन के लिए अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने इस सीजन इन खिलाड़ियों पर दांव खेला है।
शिमरोन हेटमायर (4.2 करोड़), देवदत्त पडीकल (20 लाख), शिवम दूबे (5 करोड़), हेनरिच क्लेशन (50 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख), हिम्मत सिंह (65 लाख), प्रयास राय बर्मन (1 करोड़ 50 लाख) में शामिल किया है।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन:
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कुल्टर नाइल, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया।
ये है रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची:
ब्रेंडन मैकलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डी कॉक, क्रिस वोक्स और सरफराज खान
ट्रेड किए हुए खिलाड़ी की सूची:
मनदीप सिंह के बदले मार्कस स्टोइनिस को किंग्स इलेवन पंजाब से हासिल किया।
DC squad, SRH squad, MI Squad, CSK Squad, KKR squad
20 लाख की बेस प्राइज वाले अक्षदीप पर आरसीबी ने 3 करोड़ 60 लाख में भरोसा जताया है।
20 लाख के बेस प्राइज वाले प्रयास रे बर्मन पर आरसीबी ने 1 करोड़ 50 लाख का दांव खेला है।
20 लाख की बेस प्राइज वाले हिम्मत पर आरसीबी ने 65 लाख में खऱीदा
आरसीबी ने शिवन दुबे को 5 करोड़ में शामिल किया है। ये बेंगलुरू के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
आरसीबी ने देवदत्त को 20 लाख में खरीदा है।
आरसीबी की टीम ने गुरकीरत को 50 लाख की कीमत में टीम के साथ जोड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने विंडीज के स्टार खिलाड़ी हेटमायर को 4 करोड़ 20 लाख की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।