IPL KXIP Team 2019 Players List: एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन-12 के रोमांच के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगी। इस सीजन कुल 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था जिसके लिए 60 खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेला गया। वहीं अगर किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो इस टीम ने इस सीजन सबसे बड़ा दांव वरुण चक्रवर्ती पर खेला जिसमें उन्होंने 8 करोड़ 40 लाख की कीमत के साथ इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया। इसके साथ-साथ इस सीजन इस टीम ने निकोलस पूरन (4 करोड़ 20 लाख), मोहम्मद शमी 4 करोड़ 80 लाख और हेनरिक्स पर 1 करोड़ का दांव चला। इसके अलावा सरफराज खान, सैम करन, हार्ड्स विलोजन, अर्शदीप सिंह, दर्शन, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, एम अश्विन और हरप्रीत पर इस टीम ने बड़ा दांव खेला।
इन्हें किया रिटेन:
के एल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रु टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन।
रिलीज की चपेट में आए युवराज भी:
आरोन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, बेन ड्वार्सुईस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर दार
अग्निवेश अयाची को पंजाब ने 20 लाख की राशि पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
20 लाख की बेस प्राइज वाले प्रभसिमरन सिंह पर किंग्स इलेवन पंजाब पर 4 करोड़ 80 लाख का बड़ा दांव खेला है।
दर्शन नलकंडे पर पंजाब ने 30 लाख रुपये देकर भरोसा जताया है।
पंजाब की टीम ने अर्शदीप को 20 लाख में शामिल किया है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर पर पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 20 लाख का दांव खेला है।अभी हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन शानदार था।
वरुण पर पंजाब की टीम ने बड़ा दांव खेलते हुए 8 करोड़ 40 लाख का दांव खेला है। ये अबतक की सबसे बड़ी बोली है।
सरफराज को पंजाब की टीम ने 25 लाख में खरीदा।
मोहम्मद शमी को पंजाब की टीम ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीद लिया है।
पूरन को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख की लागत से टीम में शामिल किया है। विंडीज के खिलाड़ियों पर नीलामी में ज्यादा भरोसा देखने को मिल रहा है।
पंजाब की टीम ने हेनरिक्स को 1 करोड़ की लागत से टीम में शामिल किया है।