KKR vs RCB, IPL 2021 20th September: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। जिसमें केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी 92 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (48) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (41 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत केकेआर ने एक विकेट खोकर 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले में आज विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महज 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। केकेआर को इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए अब 93 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो विराट कोहली की आरसीबी अभी भी 8 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर को इस जीत से दो स्थान का फायदा हुआ है। केकेआर अब 8 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है।
Indian Premier League, 2021
Kolkata Knight Riders
94/1 (10.0)
Royal Challengers Bangalore
92 (19.0)
Match Ended ( Day – Match 31 )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 9 wickets
अगर लक्ष्य जल्दी हासिल करने और सबसे ज्यादा गेंद बचने की बात हो तो आरसीबी के खिलाफ ये केकेआर की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले :-
87 MI v KKR Mumbai 200876 KTK v RR Indore 201173 PBKS v DC Mohali 201771 RCB v PBKS Indore 201860 KKR v RCB Abu Dhabi 2021 *
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी 92 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (48) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (41 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत केकेआर ने एक विकेट खोकर 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए आज डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। इससे पहले आरसीबी की टीम महज 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले में आज विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महज 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की मुश्किलें केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बढ़ चुकी हैं। टीम ने 76 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े काइल जैमिसन 4 रनों पर रनआउट हो गए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3, आंद्रे रसेल ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट झटका है।
वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लेकर पहले से ही मुश्किल में खेल रही विराट कोहली की आरसीबी की कमर तोड़ दी है। आरसीबी ने महज 66 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। वरुण के अलावा आंद्रे रसेल ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट झटका है।
आरसीबी ने महज 63 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने पहले ग्लेन मैक्सवेल फिर पहली ही गेंद पर डेब्यूटेंट वानिंदू हसरंगा को भी उन्होंने आउट कर वापस पवेलियन भेजा। वहीं रनरेट भी आरसीबी का खराब है औऱ विराट कोहली की टीम 13 ओवर में 66 रन ही बना पाई है।
आंद्रे रसेल ने पारी के 9वें ओवर में आरसीबी को दो झटके दिए हैं। उनमें से एक झटका बहुत बड़ा है। एबी डीविलियर्स बिना खाता खोले पहली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें क्लीन बोल्ड कर रसेल ने केकेआर को चौथी सफलता दिलाई।
आरसीबी ने अपना तीसरा विकेट 51 रनों पर खो दिया है। आंद्रे रसेल ने एस भरत को 16 रनों पर वापस पवेलियन भेजा है। इससे पहले विराट कोहली को 5 रनों पर प्रसिद्ध कृष्णा ने और देवदत्त पडिक्कल को 22 रनों पर लॉकी फर्ग्युसन ने वापस पवेलियन भेजा था।
पहले पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर आरसीबी को देवदत्त पडिक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ने पडिक्कल को 22 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। पहले पॉवरप्ले में आरसीबी ने 2 विकेट खोकर बनाए 41 रन।
विराट कोहली के आउट होने के बाद आरसीबी के लिए डेब्यूटेंट केएस भरत मैदान पर उतरे हैं। आज उन्हें आरसीबी के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला है। वहीं ये उनका पहला आईपीएल मैच भी है। वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
आरसीबी को दूसरे ओवर में ही कप्तान विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को पगबाधा आउट करके 5 रन पर वापस पवेलियन भेजा। विराट कोहली का ये 200वां मैच था जहां वे कमाल नहीं कर पाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आरसीबी के लिए आज वानिंदू हसरंगा और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने भी डेब्यू किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
आईपीएल 14 का 31वां मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)।