लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को खेला गया। इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर विंडीज ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों ही स्तर पर विंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, कप्तान पोलार्ड की बात करें तो उन्होंने बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा पेश किया है। इस मुकाबले के दौरान कप्तान पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मुकाबले में विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। एक समय असगर अफगान और जादरान दोनों अच्छी लय में दिख रहे थे। इस बाबत पोलार्ड ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 25वें ओवर में पोलार्ड ने रनअप लिया और उनका पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसे देखकर अंपायर ने नो बॉल करार दी ही थी कि पोलार्ड ने गेंद ही नहीं फेकी और आगे निकल गए। उनकी यह चतुराई देखकर अंपायर समेत बल्लेबाज भी हंसने लगे।
Pollard pic.twitter.com/1ncUxUZamE
— RedBall_Cricket (@RedBall_Cricket) November 11, 2019
इस मुकाबले की बात करें तो जाजई और जादरान की फिफ्टी के चलते अफगानिस्तान ने विंडीज को 250 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जब विंडीज की टीम उतरी तो शाई होप ने कमाल की बल्लेबाजी की और 109 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान पोलार्ड ने भी 32 रन बनाए। इसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सीरीज व्हाइटवॉश कर ली। शाई होप को मैन ऑफ द मैच तो रोस्टन चेज को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।