Kieron Pollard: द हंड्रेड मेन्स 2024 के 24वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने अपने मध्यक्रम के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की दमदार पारी के दम पर ट्रेंट रॉकेट्स को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों का सामना करते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए और इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 8 विकेट पर 127 रन बनाए और मैच को 2 विकेट से जीत लिया।

साउदर्न ब्रेव की तरफ से इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने शानदार पारी खेली और राशिद खान की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के भी लगाए। पोलार्ड ने इस मुकाबले में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और टी20 फॉर्मेट में राशिद खान के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। पोलार्ड ने अपने इस कमाल के साथ ही एक साथ चार-चार दिग्गजों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

पोलार्ड ने 4 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ा

पोलार्ड ने इस मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 195.65 का रहा। इन 5 छ्क्कों की मदद से उन्होंने एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, विल जैक्स और मार्को यानसेन को पीछे छोड़ दिया और टी20 क्रिकेट में राशिद खान के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

इससे पहले टी20 क्रिकेट में राशिद खान के एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल, एबी डिविलियर्स, विल जैक्स और यानसेन थे। इन सभी बल्लेबाजों ने राशिद खान के एक ओवर में टी20 क्रिकेट में 4-4 छक्के लगाए थे, लेकिन अब लगातार 5 छक्के लगाकर पोलार्ड इन सभी बल्लेबाजों से आगे निकल गए। यही नहीं पोलार्ड टी20 क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के और 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।

टी20 में एक ओवर में राशिद खान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

5 – कीरोन पोलार्ड, 2024, द हंड्रेड
4 – एबी डिविलियर्स, 2016, टी20 विश्व कप
4 – क्रिस गेल, 2018, आईपीएल
4 – विल जैक्स, 2024, आईपीएल
4 – मार्को जेनसन, 2023, साउथ अफ्रीका टी20