दिल्ली डायनामोस का इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में खराब प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा और केरला ब्लास्टर्स ने उसे 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उसकी राह में और मुश्किलें खड़ी कर दी।
दूसरे हाफ में सब्स्टीट्यूट पेन ओरजी ने केरला के लिए 61वें मिनट में गोल किया। यह नौ मैचों में केरला की तीसरी जीत है जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। पिछले मैच में यहां एफसी गोवा से 1-4 से हारने वाली दिल्ली टीम में करीब आधा दर्जन बदलाव किए गए थे। पिछले मैच में बाहर रहे कप्तान अलेजांद्रो डेल पियरो मैदान पर उतरे लेकिन टीम को चौथी हार से बचा नहीं सके।
दिल्ली के फॉरवर्ड खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे हालांकि डेल पियरो ने लीग में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके बनाए मूव को हालांकि कोई खिलाड़ी फिनिशिंग तक नहीं ले जा सका। उनके फ्रीकिक, कॉरनर किक और कुछ बेहतरीन पास बेकार गए। डेल पियरो 39वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना पहला गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन जुंकेर के पास पर उनके हेडर को दिल्ली के आदिल खान ने गलती से रोक दिया।