वेस्टइंडीज ने 5 मैच की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया। उसने सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराया। उसकी इस जीत में ऑलराउंडर जेसन होल्डर और बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने अहम भूमिका निभाई।

जेसन होल्डर ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। जेसन होल्डर ने अपने तीसरे ओवर में 4 गेंद पर 4 विकेट चटकाए। होल्डर को 5 गेंद पर 5वां विकेट लेने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो चुकी थी।

जेसन होल्डर ने अपने पांचवें विकेट के रूप में साकिब महमूद को बोल्ड किया। इसके साथ ही वह 4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले विशेष क्लब में शामिल हो गए। उनसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर ने यह कारनामा किया था।

जेसन होल्डर प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। वहीं, अकील हुसैन ने 4 ओवर में 30 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन (Bridgetown) स्थित के केनिंग्सटन ओवल (Kensington Oval) मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके 3 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। कुल 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। जेम्स विंसे, कप्तान मोईन अली और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के कारण ही टीम 162 के स्कोर पर पहुंच पाई।

जेम्स विंसे ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंद में 55 रन बनाए। मोईन अली 19 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सैम बिलिंग्स ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 28 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली।

इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर ब्रैंडन किंग (Brandon King) और काइल मायर्स (Kyle Mayers) ने पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 59 रन की साझेदारी की। मायर्स 19 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

हालांकि, उनकी जगह आए रोमारियो शेफर्ड कुछ कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। निकोलस पूरन भी 24 गेंद में 21 रन ही बना पाए। ब्रैंडन किंग 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रोवमैन पॉवेल के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए नाबाद 32 गेंद में 74 रन की साझेदारी की।

पोलार्ड ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंद में नाबाद 41 और पॉवेल ने एक चौके और 4 छक्के की मदद से 17 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 4 ओवर और लियाम लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 17-17 रन देकर 2-2 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद तीन या उससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले उसने मार्च 2014 में 3 मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।