नितीश राणा (Nitish Rana) का सीनियर लेवल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने धाकड़ प्रदर्शन के कारण वह एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। IPL में इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को जीत दिलाई है। टी20 मुकाबलों में उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का है। निजी जिंदगी खासकर शादी के मामले में भी उनका स्ट्राइक रेट बहुत तेज है।
27 साल के नितीश राणा ने कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कमिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बताया था कि बचपन से ही वह बहुत कम उम्र में शादी करना चाहते थे। बचपन से ही उन्होंने लव मैरिज करने का सपना देखा था। शो में नितीश राणा के साथ राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), अक्षर पटेल (Axar Patel) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी मौजूद थे। कपिल ने शो के दौरान अचानक ऑडियंस की ओर देखते हुए कहा, ‘नितीश के बारे में मैं अपने दर्शकों को बताना कि हमारे जो कृष्णा अभिषेक हैं, ये उनके जीजाजी हैं। उनकी (कृष्णा अभिषक) कजिन सिस्टर से इनकी शादी हुई है। वह भी यहां पर मौजूद हैं।’
कपिल ने फिर नितीश की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘आपकी अरेंज मैरिज हुई या लव मैरिज?’ इस पर नितीश ने कहा, ‘नहीं, नहीं सर लव मैरिज।’ कपिल ने पूछा, ‘नहीं नहीं का क्या मतलब है। अरेंज हो ही नहीं सकती थी?’ इस पर नितीश राणा ने कहा, ‘मेरी नजर में नहीं हो सकती थी। मैं चाहता था कि मैं लव मैरिज करूं। बचपन से ही एक सपना था, पता नहीं कैसे था। यह मुझे नहीं पता। लेकिन मेरा सपना था कि मैं बहुत जल्दी शादी कर लूं। पता नहीं क्यों था, कैसे था?’
इस पर शो में मौजूद अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘सो क्यूट।’ कपिल ने पूछा, ‘बचपन से ही आप शादी करना चाहते थे?’ नितीश ने कहा, ‘हां जी। पता नहीं क्यों? बचपन में जन्माष्टमी के मौके पर मैं राधा बनता था। मैं राधा की वेशभूषा पहनता था। कहीं न कहीं… पता नहीं कैसे कनेक्शन बना। लेकिन मेरे दिल में हमेशा से था कि लव मैरिज करनी है। मैंने अपने कोच को भी बोल दिया था।’
नितीश ने आगे कहा, ‘मैंने संजय भारद्वाज सर को बोल दिया था कि मैं 24-25 तक शादी कर लूंगा।’ यह सुनकर कपिल उन्हें अजीब तरह से देखने लगे। इस पर नितीश राणा ने कहा, ‘पता नहीं भईया, मुझे भी नहीं पता। आपको जवाब मिले तो बताना जरूर। मेरे पास जवाब नहीं है इसका।’ यह सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।