अंडर-19 विश्व कप-2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमलेश नागरकोटी सभी को प्रभावित कर चुके हैं, जिसका असर आईपीएल सीजन-11 के लिए हुई नीलामी में भी दिखा। कमलेश को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। कमलेश को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता और बड़े भाई का बड़ा योगदान रहा है। कमलेश के पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार हैं, उन्होंने और उनके बड़े बेटे ने कमलेश के लिए पैसे खर्च करके जयपुर में एक कमरे का अपार्टमेंट खरीदा ताकि बेटा क्रिकेट खेल सके। भारत के बेहद तेज गेंदबाज माने जाने वाले नागरकोटी 146.9 किमी की गति से बॉलिंग करते हैं।

कोच ने दिया था आईफोन का लालच: कमलेश के कोच सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने उनके साथ ये शर्त रखी थी कि जब कमलेश अंडर-19 में शामिल होगा, तो वह आईफोन दिलवाएंगे। कमलेश का सेलेक्शन तो हो गया लेकिन कोच का वादा पूरा नहीं हुआ। इसके बाद जूनियर चैलेंजर ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, राजस्थान सीनियर टीम यहां तक कि अंडर-19 वर्ल्ड कप तक की शर्त कमलेश ने जीती लेकिन आईफोन ना जीत सके। हालांकि कमलेश को आईपीएल नीलामी में इतनी रकम मिली है, जिसमें वो अपनी इच्छा पूरी जरूर कर सकते हैं। नागरकोटी बताते हैं कि उनके सभी साथियों के पास पहले से ही आईफोन हैं। जब भी कमलेश अपना फोन निकालते हैं, तो साथी कहते हैं ‘भाई फोन बदल ले… दो साल हो गए, ये ही देख रहे हैं…. अब कितनी गरीबी दिखाएगा… इतना तो नहीं है…’

नीलामी के वक्त खुद को कर लिया था वॉशरूम में बंद: ऑक्शन के दौरान कमलेश बेहद नर्वस थे। खुद इस खिलाड़ी ने बताया कि, ‘जब मेरे रूम पार्टनर पंकज यादव ने नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग लगाई, तो मैं उसे देख नहीं सका। मैंने कहा कि यार मैं जा रहा हूं। मैं जाकर वॉशरूम के अंदर बैठ गया, जबकि मेरे लिए बोली लगाई जा रही थी। कमलेश का कहना है कि, ‘मैंने स्टेडियम में केवल एक ही आईपीएल मैच देखा है। अब इसमें खेलने जा रहा हूं, इसका बहुत शानदार अहसास रहा है। मैं टीवी पर बीबीएल में क्रिस लिन को बैटिंग करते हुए देख रहा था, अब मेरे पास नेट पर उन्हें गेंदबाजी करने का मौका होगा, यह अविश्वसनीय है।’

अंडर-19 वर्ल्ड कप से आईपीएल में एंट्री करने वाले इस सबसे महंगे की तुलना हार्दिक पांड्या से की जाती है। कमलेश महज 17 साल की उम्र में अंडर-23 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। कमलेश ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी भी बखूबी करते हैं। इस खिलाड़ी ने लिस्ट- ए के 6 मैचों में 1 अर्धशतक जड़ा है, जबकि बात अगर गेंदबाजी की करें तो कमलेश 4.89 की इकॉनमी से 9 शिकार कर चुके हैं। कमलेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। भारत टूर्नामें के फाइनल में प्रवेश कर चुका है, जहां 3 फरवरी को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।