पंजाब के कपूरथला जिले में सरेआम एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। इस खिलाड़ी पर तलवार से वार किए गए और फिर उसी के घर के सामने फेंक दिया गया। घर वाले खिलाड़ी को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हमला करने वालों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

तलवार से की हरदीप की हत्या

ढिलवां इलाके में रहने वाले हरदीप सिंह नाम के खिलाड़ी के परिवार का आरोपियों के साथ विवाद चल रहा था। 5-6 लोगों ने हरदीप पर तलवारों से वार किया। इसके बाद वह उसी घायल हालत में हरदीप को लेकर उसके घर गए। दरवाजा खटखटाने पर हरदीप के पिता गुरनाम सिंह बाहर आए। आरोपियों ने उनसे कहा, ‘लो मार दिया तुम्हारा शेर पुत्तर’।

अस्पताल जाने से पहले ही हरदीप ने तोड़ा दम

बेटे की हालत देखकर गुरनाम फौरन उसे लेकर जलंधर के सिविल अस्पताल पहुंचे। हालांकि तबतक हरदीप की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना पर अब सियासत भी शुरू हो गई है।

सुखबीर सिंह बादल ने किया ट्वीट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करके कहा, ‘कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हत्यारों की निडरता का स्तर देखें. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और माता-पिता से कहा- आह मार दित्ता तुहादा शेर पुत्त (हमने आपके बेटे को मार डाला है). यह कोई अकेली घटना नहीं है. यहां पूरी तरह से ‘जंगल राज है।’