ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ को फिर से टीम की कमान सौंपने के संकेत दिए हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में एरोन फिंच की जगह ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ की जगह मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी थी। एरोन फिंच गंभीर चोट के कारण दूसरे टी20 में नहीं खेले थे। फिंच की जगह वेड को कप्तानी देने का विषय फिर से विवाद में आ गया है। बता दें कि बॉल टैम्परिंग कांड से पहले स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे।
कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व सौंपने की संभावना से इंकार नहीं किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे पहले स्टीव स्मिथ को कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। पहले टी20 के समय वेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का उप-कप्तान (वाइस कैप्टन) बनाया गया था। टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि यदि फिंच किसी कारणवश नहीं खेलते हैं तो वेड उनके उपयुक्त विकल्प होंगे, क्योंकि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एलेक्स कैरी पहले से ही टीम से बाहर हो चुके थे। यह पूछे जाने पर कि क्या स्मिथ के बारे में उस संबंध में बात की गई थी, लैंगर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, निश्चित रूप से, हमने कई चीजों के बारे में बात की।
बॉल टैम्परिंग मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ पर 24 महीने तक कप्तानी करने का बैन लगा था। हालांकि, स्मिथ के बैन की समय सीमा इस साल मार्च में पूरी हो चुकी है। लैंगर ने कहा, हमें बहुत सारे विकल्प मिले हैं। स्टीव स्मिथ ने अतीत में शानदार काम किया है। उन्हें दोबारा कप्तान बनने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत है। हमें उसी प्रक्रिया से आगे बढ़ना होगा।
स्मिथ ने 34 टेस्ट, 51 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की अगुआई की है। लैंगर ने कहा, पिछले साल ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के प्रशंसकों ने जब उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन (खड़े होकर सराहना करना) दिया… उनके सम्मान हासिल करने की बात कर रहा हूं। वह उस भूल को छोड़कर अपनी लीडरशिप साबित करने के लिए सभी सही चीजें कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। फिंच से पहले कमर में चोट लगने के कारण डेविड वार्नर, पीठ में चोट लगने के कारण जोश हेजलवुड, कॉफ स्ट्रेन के कारण एश्टन एगर टी20 सीरीज से बाहर हो चुके थे। निजी कारणों से मिशेल स्टार्क भी टी20 सीरीज से हट गए हैं।