Major League Baseball banned two women, Julia Rose and Lauren Summer: खेल के प्रति फैंस की दीवानगी अक्सर मैच के दौरान देखने को मिलती रहती है। क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, कबड्डी और हॉकी जैसे मैचों के दौरान खिलाड़ियों के प्रति फैंस अपनी भावनाएं दूर से ही दर्शा देते हैं। रविवार को अमेरिका में खेले गए वर्ल्ड सीरीज के एक बेसबॉल मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, ह्यूसन एस्ट्रोज और वॉशिंगटन नेशनल्स मैच के दौरान दो मॉडल्स ने अपनी टी-शर्ट उतार दी। मॉडल्स के इस व्यवहार को देख स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हैरान रह गए। जूलिया रोज और लॉरेन समर नामक दो मॉडल्स ने मैच के दौरान अचानक अपनी टी-शर्ट उतार दीं। ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों मॉडल्स के पास कैमरा आते ही दोनों ने यह हरकत की।

मॉडल्स की इस हरकत को देख वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें वहां से बाहर निकाला। इतना ही नहीं स्टेडियम से बाहर करने के साथ ही दोनों पर बेसबॉल स्टेडियम में घुसने पर आजीवन बैन लगा दिया गया। इन दोनों मॉडल्स ने इस मुकाबले को देखने के लिए 60 हजार पाउंड खर्च किए थे। हालांकि, दोनों मॉडल्स ने बाद में अपनी हरकत पर सफाई पेश की। दोनों ने कहा कि वह यह ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह कदम उठा रही थी।

जूलिया रोज ने खुद पर लगे बैन के बाद एक बयान में कहा कि भले ही हमें उस स्टेडियम में घुसने से बैन कर दिया गया हो, लेकिन हम दूसरे स्टेडियम में जाकर भी ऐसा ही करेंगे। इन दोनों मॉडल्स के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। इंस्टाग्राम पर लगातार उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जूलिया रोज के मुताबिक वह एक फुटबॉल फैन हैं,लेकिन फुटबॉल मैच के दौरान फैंस पर कैमरा आना संभव नहीं होता इसलिए उन्होंने बेसबॉल मैच के दौरान ऐसा किया।