Pro Kabaddi 2018 Today Match: प्रो कबड्डी सीजन-6 में गुरुवार (27 दिसंबर) को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। वहीं आज का दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स-यूपी योद्धा के बीच होगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए से गुजरात, मुंबई और दिल्ली की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं जोन-बी की अगर बात करें, तो बेंगलुरु और बंगाल यहां से पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं यूपी 21 मैचों में 52 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। अगर ये टीम आज का मैच जीत लेती है, तो पटना को पछाड़ यूपी तीसरे स्थान पर आ जाएगा।
बता दें कि बीते दिन बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 37-31 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल ने जोन-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
Highlights
यूपी योद्धा की टीम में नीतीश कुमार (कप्तान), आजाद सिंह, श्रीकांत जाधव, प्रशांत कुमार राय, नरेंद्र, जीवा कुमार और सचिन कुमार को स्टार्टिंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
बंगाल वॉरियर्स की टीम में रन सिंह (कप्तान), मनिंदर सिंह, जैंग कुन ली, रवींद्र रमेश कुमावत, जैउर रहमान, सुरजीत सिंह और बलदेव सिंह को शुरुआत 7 खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।
बेंगलुरु बुल्स की टीम में रोहित कुमार (कप्तान), पवन कुमार शेहरावत, काशिलिंग अड़गे, आशीष कुमार सांगवान, महेंद्र सिंह, अमित शेरॉन और राजू लाल चौधरी को स्टार्टिंग-7 में मौका मिल सकता है।
जयपुर पिंक पैंथर्स कि टीम में दीपक निवास हुडा (कप्तान), अजिंक्य पंवार, सेल्वामनी के, सुनील सिद्दगवली, गंगाधारी मल्लेश, संदीप धुल और संथपन्नासेल्वम को स्टार्टिंग इलेवन में जगह मिल सकती है।