आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की कुर्सी तो नहीं गई, लेकिन करीब 27 महीने पहली इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले जोस बटलर की ‘बलि’ जरूर ले ली। ग्रुप चरण से जल्दी बाहर होने के बाद जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम की कप्ताानी से इस्तीफा दे दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका टूर्नामेंट जल्दी समाप्त हो गया।
मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा: जोस बटलर
34 साल के जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की यह लगातार छठी एकदिवसीय हार थी। जोस बटलर ने शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए सही फैसला है, टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि कोई और आकर बैज (मुख्यकोच ब्रेंडन मैकुलम) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि टीम को वापस उस मुकाम पर ले जाया जा सके जहां उसे पहुंचना चाहिए।’
वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का था खराब प्रदर्शन
साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन रहा था। तब जोस बटलर की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। साल 2024 टी20 विश्व कप में भी इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था। जोस बटलर ने कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस फैसले के पीछे क्या कारण था। यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए नतीजों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाला था। जाहिर तौर पर दो हार और पिछले कुछ टूर्नामेंट्स के हैंगओवर के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण, शायद यह मेरे और मेरी कप्तानी के लिए आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया।’
यह शर्म की बात है: जोस बटलर
जोस बटलर ने कहा, ‘यह शर्म की बात है, मैं इस बात से दुखी हूं। ब्रेंडन के हाल ही में आने के बाद, मैं उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित था और टीम को आगे ले जाने के लिए जल्दी बदलाव की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मेरे और टीम के लिए बदलाव का यह सही समय है।’ जोस बटलर को जून 2022 में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। जोस बटलर ने इयोन मोर्गन की जगह ली थी। इयोन मोर्गन की कप्तानी ने इंग्लैंड ने 2019 में अपना पहला 50 ओवर का विश्व कप जीता था।
2022 में इंग्लैंड को बनाया था विश्व चैंपियन
बटलर की कप्तानी की शुरुआत सफल रही। उन्होंने उसी साल (13 नवंबर 2022) इंग्लैंड को दूसरा टी20 विश्व कप जिताया, लेकिन उसके बाद नतीजे खराब होने लगे। उन्होंने कहा, ‘अभी दुख और निराशा की भावनाएं हावी हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा पाऊंगा। मैं यह भी सोच पाऊंगा कि देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ आने वाली सभी खास बातें।’
कुल 96 मैच में करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद जोस बटलर कुल 96 मौकों पर अपने देश के कप्तान बन चुके होंगे। इसमें उन्होंने 45 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है। वह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले इंग्लैंड के तीसरे पुरुष कप्तान हैं।
जोस बटलर के लिए दुखी हैं ब्रेंडन मैकुलम
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘मैं जोस के लिए बहुत दुखी हूं। हम सभी ने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि उन्होंने अपने देश की कप्तानी करने और अपने आस-पास के लोगों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में कितना निवेश किया है। लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने कुछ साल पहले विश्व कप जीता था और यह बात उनसे कभी नहीं छीनी जा सकती। उन्होंने अक्सर अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बिना बहुत महत्वपूर्ण काम किया है।’
ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘… इसलिए जोस का पद छोड़कर किसी और को पद सौंपना अविश्वसनीय रूप से निःस्वार्थ है। वह अब भी हमारे लिए एक बहुत बड़ा खिलाड़ी है और मुझे यकीन है कि हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के तरीके तलाशेंगे ताकि वह अधिकतम प्रभाव डाल सके।’
जोस हमारे रोल मॉडल: ईसीबी के CEO
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘मैं जोस को उनके ढाई साल के व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में, इंग्लैंड पुरुषों का टी20 विश्व चैंपियन बना और कप्तान के रूप में अपने पूरे कार्यकाल में वह मैदान पर और मैदान के बाहर खुद को संचालित करने के तरीके में एक रोल मॉडल रहे।’
उन्होंने कहा, ‘जोस क्रिकेट के सर्वकालिक महान व्हाइट बॉल खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं उनको तब से खेलता देख रहा हूं, जब वह पहली बार समरसेट में एक युवा खिलाड़ी के रूप में आए थे। मुझे उम्मीद है कि वह अब भी कई साल इंग्लैंड की शर्ट पहनेंगे और उसका आनंद उठाएंगे।’