वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने अपने 23 साल के करियर पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने 2002 में अपना इस फेमस रेसलिंग कंपनी के साथ करियर शुरू किया था। अब 17 बार के रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन ने अपने करियर पर ब्रेक लगाया। हालांकि, उनके करियर का अंत हार के साथ हुआ और गुंथर ने उन्हें आखिरी मुकाबले में मात दी।

पानी की बोतल बैन, 2000 पुलिसकर्मी तैनात; कोलकाता में हंगामे के बाद मुंबई में कैसी है मेसी के स्वागत की तैयारी?

जॉन सीना के दो दशक से ज्यादा के करियर में शायद ही कभी फैंस ने उन्हें टैप आउट होते देखा होगा। अपने करियर के अंतिम मैच में गुंथर के खिलाफ सीना टैप करके मुकाबला हारे और नम आंखों के साथ उनके तकरीबन 19 हजार फैंस जो एरिना में मौजूद थे उन्हें गुडबाय कहा। जॉन सीना के इस आखिरी मैच के दौरान उन्हें गुडबाय कहने के लिए कई दिग्गज WWE के सितारे भी रिंग के आसपास मौजूद थे।

2320 मैचों में 78.4% मुकाबले जीते

अगर जॉन सीना के पूरे रेसलिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 2320 मैचों में अभी तक रेसलिंग की और उसमें से 1818 मैच जीते। उन्होंने अपने करियर में 78.4 प्रतिशत मुकाबले जीते। जबकि सिर्फ 444 मैच वह हारे और 58 मुकाबले ड्रॉ हुए।

IND vs SA 3rd T20I Playing 11: संजू सैमसन की एंट्री,कौन होगा बाहर? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

WWE करियर की बात करें तो जॉन सीना ने PPVs और PLEs मिलाकर कुल 178 फाइट लड़ीं जिसमें से 102 में उन्हें जीत मिली और 73 में हार। जबकि 3 फाइट उनकी ड्रॉ पर समाप्त हुईं। वह रिकॉर्ड 17 बार WWE चैंपियन बने जिसमें 14 WWE चैंपियनशिप और तीन वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप शामिल हैं।

19000 फैंस, सीना के नाम से गूंजा एरिना

अगर इस आखिरी मुकाबले की बात करें तो WWE के एरिना में करीब 19 हजार फैंस मौजूद थे। पूरे माहौल में सिर्फ सीना…सीना की गूंज थी। गुंथर ने जब यह मुकाबला जॉन सीना को टैप आउट करके जीता तो पूरा एरिना सन्नाटे में चला गया था। इसके बाद जॉन सीना खड़े हुए उन्होंने सभी का अभिवादन किया। अपने कंधे के नीचे वाले हाथ के बैंड को और अपने जूतों को उतारकर रिंग पर छोड़कर वह वापस चले गए।

मैच के बाद WWE के सभी दिग्गज रिंग में आ गए और रोप के चारों ओर खड़े हो गए। सभी ने सीना को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। इस मौके पर कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंग साइड पर मौजूद थे। उनके साथ मिशेल मैकूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी दिखाई दीं। कोडी रोड्स और सीएम पंक भी दिखे जिन्होंने अपनी बेल्ट सीना को सौंपी और सीना ने उन्हें उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।

WWE द्वारा शेयर किए गए अन्य वीडियोज