भारतीय महिला क्रिकेटर्स इन दिनों विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में मंधाना ने एक आतिशी पारी खेलकर सुर्खियां बंटोरी थीं और अब जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल का शतक जड़कर अपना लोहा मनवाया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जेमिमा ने ये पारी इंग्लैंड में हो रही महिला टी-20 किया सुपर लीग के 26वें मुकाबले में खेली। ये मैच यॉर्कशायर डायमंड्स और साउथर्न वाईपर्स के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में यॉर्कशायर की कप्तान लौरेन विनफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। इस लीग की बात करें तो अभी तक किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था। लेकिन इतिहास बदलने वाला था। यॉर्कशायर की शुरुआत खराब रही लेकिन जेमिमा ने पारी को संभाले रखा और पहले धीमी बल्लेबाजी की।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जेमिमा ने 58 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दर्ज करा दी। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और एक छक्का जड़ा। 51 गेंदों में जेमिमा ने अपना शतक पूरा किया, जो इस लीग का सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही यह सबसे बड़ा चेज है जो किया लीग के इतिहास में किसी टीम ने किया है। जेमिमा की इस पारी की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है।