स्पोर्ट्स एंकर मायंती लैंगर का करवाचौथ इस साल अलग रहा। वजह उनके को-होस्ट्स जतिन सपरू और अर्जुन पंडित थे। दोनों ने उनके व्रत के दौरान का एक फोटो पोस्ट किया और लिखा कि दो कॉफियां और एक करवाचौथ। यह लिखकर उन्होंने उनकी चुटकी ली। टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की इन दिनों टी-20 सीरीज चल रही है। मायंती और उनके को-होस्ट्स उसी की कवरेज में व्यस्त हैं।

करवाचौथ पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की। मायंती उसमें को-होस्ट अर्जुन का मेकअप कर रही थीं। जतिन ने भी इस पर मायंती की चुटकी लेने का तरीका ढूंढ निकाला। बाद में उन्होंने अपनी (तीनों की) मुलाकात का एक फोटो पोस्ट किया। जतिन और अर्जुन तो उसमें कॉफी लिए बैठे थे। लेकिन मायंती ने व्रत पर होने के कारण कुछ नहीं ऑर्डर किया।

जतिन ने इसी पर शनिवार को एक ट्वीट किया और लिखा, दो कॉफियां और एक करवाचौथ। गुवाहाटी हम आ रहे हैं। स्टुअर्ट बिन्नी रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक स्क्वॉड की ओर खेल रहे हैं। 14 अक्टूबर को वह असम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे।