IND vs WI, Jasprit Bumrah: एटिंगा में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 318 रनों से विराट जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान को 419 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 100 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस जीत के बाद बुमराह ने कहा कि वो हमेशा अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और उनकी कोशिश हमेशा बेस्ट करने की होती है।
बुमराह ने कहा कि इस मुकाबले में उन्होंने अपनी आउटस्विंग पर काफी काम किया, जिसे लेकर वो पिछले साल तक सहज नहीं थे। उन्होंने कहा कि मुझे इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा कि पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउट स्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया। बुमराह ने कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं।
इसी मुकाबले में बुमराह ने सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20 . 63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2 . 64 रन प्रति ओवर रही। उनके अलावा इस मैच की पहली पारी में ईशांत शर्मा ने भी 5 विकेट चटकाए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने विंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं।