भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया। पहले ओवर से ही भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। लेकिन भुवनेश्वर के अलावा इस मैच में एक भारतीय गेंदबाज और ऐसा था, जिस पर सभी की निगाहें थमी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह वनडे और टी-20 के काफी खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। ऐसे में टेस्ट में भी उनसे टीम को एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। शुरुआती झटके लगने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने टीम को संभाला और 100 से अधिक रनों की साझेदारी की। इन दोनों की साझेदारी को तोड़ना भारत के लिए बेहद जरूरी हो गया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली के तमाम कोशिशों के बावजूद भी दोनों ही बल्लेबाज गलती करने के मूड में नहीं नजर आ रहे थे।

de villiers
एबी डिविलियर्स। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

इसके बाद कप्तान ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया और उन्हें गेंद सौंपी। बुमराह ने कप्तान को निराश नहीं किया और डिविलियर्स की गिल्लियां बिखेर कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके साथ ही टीम को जिस विकेट की जरूरत थी, वह मिल गई। डिविलियर्स के आउट होते ही फाफ डु प्लेसिस भी उनके पीछे-पीछे पवेलियन की तरफ चलते बने।

प्लेसिस अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पांड्या की एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में चली गई। साहा ने गेंद को पकड़ने में कोई गलती नहीं की। प्लेसिस ने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। भारतीय टीम ने पहले दिन उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है, ऐसे में फैंस बल्लेबाजों से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।